'जिगरा': निर्देशक ने छोड़ा एक्स, लोग करण जौहर से बोले- चली तो मेरी; गिरी तो तेरी
जब से फिल्म 'जिगरा' रिलीज हुई है, यह विवादों में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। बहरहाल, पिछले दिनों फिल्म के निर्देशक वासन बाला अपनी इस फिल्म का पक्ष लेते दिखे थे, जिसके बाद से उन्हें साेशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। अब ट्रोलिंग से तंग आकर निर्देशक ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। उनके इस फैसले से लोग फिल्म के निर्माता और फिल्म की हीरोइन पर भड़क गए हैं।
फिल्म की असफलता पर बोले थे वासन
'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धूल खाई है कि इसके निर्माता करण जौहर से लेकर फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट तक कोई भी इस पर बात करने को राजी नहीं है। अब वासन ने 'जिगरा' के चक्कर में ट्रोल होने के बाद अपना एक्स अकाउंट बंद कर दिया है। दरअसल, लोगों ने उन्हें अपनी फिल्म की असफलता का बचाव करने पर ट्रोल किया था। हालांकि, अब लोग उनका बचाव कर कह रहे हैं कि केवल उनकी जवाबदेही नहीं है।
क्या कहा था निर्देशक ने?
इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर काफी खराब प्रदर्शन किया, लेकिन वासन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बॉक्स ऑफिस को सफलता का पैमाना नहीं मानते। नेपोटिज्म से लेकर स्क्रिप्ट चोरी तक कई आरोपों से घिरी इस फिल्म का जब निर्देशक ने बचाव किया तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें हाथों-हाथ लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। फिल्म की असफलता स्वीकार न करने के कारण वासन ट्रोलर्स के निशाने पर रहे और लोगों ने उन्हें 'घमंडी' बताया।
निर्देशक के बचाव में उतरे लोग
अब जब वासन ने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है तो हालात बदल गए हैं। कई लोग उनके बचाव में आगे आ रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म की असफलता के लिए उन्हें अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। फिल्म बनाने में केवल उन्हीं का हाथ नहीं है। रेडिग पर एक यूजर लिखते हैं, 'निर्देशक को जिम्मेदार मत ठहराओ। वाह! चली तो मेरी, गिरी तो तेरी।' एक लिखते हैं, 'तथाकथित सुपरस्टार आलिया भट्ट आप क्यों चुप बैठी हैं?'
लोगों ने पूछा- निर्देशक के अलावा कहां दुबक के बैठे हैं सब?
रेडिट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'उन्होंने इसका प्रचार आलिया भट्ट उर्फ लेडी बच्चन की फिल्म के रूप में किया, लेकिन अब वो चाहते हैं कि करण जौहर इसकी जिम्मेदारी लें।' कुछ ने करण पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब फिल्म का प्रचार किया जा रहा था, तब आलिया और वेदांग रैना, करण के साथ-साथ सबसे आगे और लाइमलाइट में थे, लेकिन फिल्म पिट गई तो वासन ही थे, जिन्होंने इंटरव्यू दिए। बाकी कहां दुबक के बैठे हैं।
अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं वसूल पाई 'जिगरा'
'जिगरा' का बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं कमा सकी है। इसने दूसरे शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह 9 दिन में अब तक कुल 25.35 करोड़ रुपए बटोर पाई है।