जानिए वैभवी उपाध्याय के साथ कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा, निर्माता जेडी मजेठिया ने बताया
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत से बुधवार को एक के बाद एक बुरी खबर सामने आई।
जहां 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मशहूर होने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का सड़क हादसे में निधन हो गया तो वहीं 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे ने भी 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
वैभवी का अंतिम संस्कार 24 मई को मुंबई के बोरावली में हुआ।
इस दौरान निर्माता-अभिनेता जेडी मजेठिया ने खुलासा किया कि आखिरकार वैभवी के साथ इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ।
वैभवी
जेडी मजेठिया ने कही ये बात
मजेठिया ने कहा, "वैभवी का कार एक्सीडेंट बीते 22 मई 2023 को हुआ। वह मंगेतर के साथ हिमाचल घूमने गई थीं तभी एक मोड़ पर उन्होंने सामने से आ रही गाड़ी को जगह दी और उसी वाहन से वैभवी की गाड़ी को टक्कर लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मौके पर वैभवी की मौत हो गई।"
मजेठिया ने फिल्म 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का निर्माण किया था और वो वैभवी को पिछले 15 सालों से जानते थे।