'अनुपमा' फेम अभिनेता नितेश पांडे का निधन, 51 की उम्र में ली अंतिम सांस
टीवी शो 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हो गया है। वह धारावाहिक में धीरज कपूर का किरदार अदा कर रहे थे। उन्होंने बीती रात 23 मई को दिल का दौरा पड़ने की वजह से दम तोड़ दिया। नितेश की उम्र 51 साल थी। जाने-माने लेखक सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की है। नितेश के अचानक हुए निधन से मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है।
'ओम शांति ओम' में नजर आए थे नितेश
नवभारत टाइम्स संग खास बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा, "ये खबर सच है। नितेश अब हमारे बीच नहीं रहे। वो शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात को करीब 1:30 बजे उनको दिल का दौरा पड़ा और वह हम सबको छोड़कर चले गए।" उन्होंने आगे कहा, "मैं कल रात एक इवेंट से लौट रहा था तभी मुझे नितिश के गुजरने की खबर मिली। हालांकि, मुझे इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।"
फिल्मों में भी शानदार काम
नीतीश बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का दमखम दिखा चुके हैं। उन्हें शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने 'बधाई दो', 'मदारी', 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। नितिश कई सुपरहिट धारावाहिक का भी हिस्सा रहे, जिसमें 'तेजस', 'साया', 'मंजिलें अपनी अपनी', 'जुस्तजू', 'हम लड़कियां', 'सुनैना', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'महाराजा की जय हो', 'हीरो-गायब मोड ऑन' और 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' शामिल हैं।
निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहे नितेश
नितेश अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने साल 1998 में अश्विनी कालेसकर से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं चल पाया और शादी के 4 साल बाद यानी 2002 में नितेश और अश्विनी अलग हो गए। इसके बाद नितेश ने टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अर्पिता पांडे से शादी कर ली थी, जो मशहूर लेखन सिद्धार्थ नागर की बहन हैं।
यहां देखिए पोस्ट
'अनुपमा' में नजर आ रहे थे नितेश
नितेश मौजूद वक्त में टीवी शो 'इंडियावाली मां' और 'अनुपमा' में नजर आ रहे थे। 'अनुपमा' में नितेश के किरदार को दर्शकों की काफी सराहना मिली थी। गौरतलब है कि रंजन शाही द्वारा निर्देशित 'अनुपमा' शो अब घर-घर मशहूर हो गया है। इसका प्रसारण 13 जुलाई, 2020 को स्टार प्लस पर किया गया था और तब से ही 'अनुपमा' TRP लिस्ट में पहले स्थान पर है। इसमें रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना आ सुधांशु पांडे मुख्य भूमिका में हैं।