Page Loader
जेम्स कैमरून को भारतीय फिल्मों की यह बात है पसंद, 'RRR' के बाद हुआ एहसास
जेम्स कैमरून ने भारतीय फिल्मों पर की बात

जेम्स कैमरून को भारतीय फिल्मों की यह बात है पसंद, 'RRR' के बाद हुआ एहसास

Feb 11, 2023
07:00 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' को रिलीज हुए 25 साल पूरे होने वाले हैं। इस खास मौके के लिए जेम्स कैमरून ने फिल्म को दुनियाभर में दोबारा रिलीज किया है। फिल्म 10 फरवरी को भारत में भी फिर से बड़े पर्दे पर आई है। साथ ही वैलेंटाइन्स वीक होने के कारण प्रशंसकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। अब एक इंटरव्यू में कैमरून ने भारतीय फिल्मों के बारे में अपनी राय बताई है।

समानता

कैमरून की फिल्मों और भारतीय फिल्मों में यह है समानता

कैमरून का कहना है कि उन्हें भारतीय फिल्मों में परिवार, दोस्त और एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य खासा पसंद है। उनकी फिल्मों में भी करीब-करीब यही सब होता है। उनका कहना है उनकी फिल्मों और भारतीय फिल्मों में बस यह फर्क है कि उनकी फिल्मों के अंत में कोई डांस नंबर नहीं होता। कैमरून ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में भारतीय फिल्मों पर विस्तार से बात की। उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के बारे में भी बात की।

RRR

RRR की गंभीरता ने किया प्रभावित- कैमरून

राजामौली की फिल्म 'RRR' के बारे में कैमरून ने कहा कि उन्हें उस फिल्म का प्रोडक्शन, खूबसूरती और भव्यता तो पसंद आई ही, उन्हें उसमें मौजूद टेंशन और एक्शन ने भी काफी प्रभावित किया। 'RRR' देखने के बाद वह भारतीय फिल्मों के बारे में विस्तार से सोचने लगे और उन्हें समझ आया कि उन्हें भारतीय फिल्में किन वजहों से पसंद हैं। उन्होंने याद किया कि 2010 में भारत यात्रा के बाद उनकी यहां की फिल्मों में रुचि जागी थी।

पुराना बयान

राजामौली से 'RRR' पर की थी विस्तार से बात

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड समारोह में कैमरून और राजामौली की मुलाकात हुई थी। वहां भी कैमरून ने राजामौली से विस्तार से 'RRR' पर बात की और कहा था कि उनके किरदारों को देखना एक फीलिंग है। उनका आग, पानी का सेटअप और एक के बाद एक खुलासे और फिर पीछे की कहानी को दिखाना बेहतरीन है। उन्होंने बातों-बातों में मजाकिया लहजे में राजामौली को उनके साथ काम करने का प्रस्ताव भी दे दिया था।

टाइटैनिक

1997 में आई थी 'टाइटैनिक'

'टाइटैनिक' इतिहास की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह 1997 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह कभी पुरानी नहीं होती। आज की पीढ़ी भी इस फिल्म को पसंद करती है। फिल्म 'टाइटैनिक' जहाज के डूबने की घटना पर आधारित है। फिल्म में रोज को जैक से प्यार हो जाता है। जहाज डूबते वक्त रोज खुद को बचाने की बजाय जैक के साथ रुकना पसंद करती है। फिल्म के मार्मिक क्लाइमैक्स की आज भी चर्चा होती है।