'टाइटैनिक' में रोज के साथ बोर्ड पर क्यों नहीं बचा जैक? केट विंसलेट ने दिया जवाब
जेम्स कैमरून की फिल्म 'टाइटैनिक' इतिहास की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह कभी पुरानी नहीं होती। आज की पीढ़ी भी इस फिल्म को पसंद करती है। इसकी वजह है, फिल्म के किरदार जैक और रोज की लवस्टोरी हर किसी के दिल को छूती है। फिल्म के मार्मिक क्लाइमैक्स ने सबको भावुक किया। हालांकि, कई प्रशंसक इस क्लाइमैक्स को अलग तरीके से देखना चाहते हैं।
ऐसी है फिल्म की कहानी और क्लाइमैक्स
फिल्म 'टाइटैनिक' जहाज के डूबने की घटना पर आधारित है। फिल्म के केंद्र में जैक और रोज की लवस्टोरी है। अपर क्लास रोज को लोअर क्लास जैक से प्यार हो जाता है। रोज के मंगेतर और परिवारवालों को यह बात रास नहीं आती। जहाज डूबते वक्त रोज खुद को बचाने की बजाय जैक के साथ रुकना पसंद करती है। आखिर में रोज जहाज के एक टूटे दरवाजे के सहारे बच जाती है जबकि जैक की डूबकर मौत हो जाती है।
जैक को बचाने वाली फैन थ्योरी
इस फिल्म को लेकर कई फैन थ्योरी चलती रहती हैं। हर कोई चाहता है कि निर्माताओं को फिल्म के अंत में जैक को भी बचा लेना चाहिए था। प्रशंसकों का कहना है कि जिस दरवाजे के हिस्से पर रोज टिकी थी, उसपर जैक भी फिट हो सकता था। फिल्म निर्माताओं से लेकर इसके कलाकारों और क्रू तक से कई बार पूछा जा चुका है कि आखिर में उन्होंने जैक को भी उस बोर्ड पर क्यों नहीं बैठाया।
अब केट विंसलेट ने दिया जवाब
हाल ही में फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के प्रमोशन के दौरान अभनेत्री केट विंसलेट से भी यही सवाल पूछा गया। एक पॉडकास्ट में केट ने इसकी वजह बताई। उन्होंने अपनी पैडलबोर्डिंग, स्कूबाडाइविंग जैसी गतिविधियों का उदाहरण देते हुए कहा, "मुझे पानी की ठीकठाक समझ है। मुझे नहीं लगता कि अगर बोर्ड पर हम दोनों होते तो बच पाते। जैक उसपर फिट हो सकता था, लेकिन फिर वो पलट जाता और यह सही आइडिया नहीं रहता।"
कैमरून भी बता चुके हैं जैक के मरने की वजह
कैमरून से भी इस क्लाइमैक्स के बारे में कई बार पूछा जा चुका है। वह अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि स्क्रिप्ट में जैक को मरना था, इसलिए वह मर गया। हो सकता है उन्होंने इसे फिल्माने में गड़बड़ की और उन्हें वह बोर्ड थोड़ा छोटा रखना चाहिए था। कैमरून ने कहा था कि अगर जैक बचता तो इस क्लाइमैक्स का कोई अर्थ नहीं रह जाता। फिल्म मौत और जुदाई पर है, उसे मरना था।
कैमरून ने वैज्ञानिक अध्ययन भी किया था
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य इंटरव्यू में कैमरून ने इसका वैज्ञानिक तर्क भी दिया था। कैमरून ने केट और लियोनार्डो (जैक) के वजन के बराबर के दो स्टंटपर्सन पर सेंसर लगाकर उन्हें ठंडे पानी में उतारा था। इसके बाद एक टीम के साथ उन्होंने इन लोगों की परिस्थिति पर अध्ययन किया। इसके नतीजों में भी यही बात सामने आई कि दोनों के बच जाने का कोई रास्ता नहीं था।
न्यूजबाइट्स प्लस
केट और कैमरून ने हाल में आई हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के लिए फिर से साझेदारी की है। 2009 की फिल्म 'अवतार' का सीक्वल पिछले शुक्रवार को रिलीज हुआ था। फिल्म दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है।