जेम्स कैमरून की पत्नी ने राजामौली को बताया- RRR दिखाने के लिए पड़ गए थे पीछे
एसएस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म 'RRR' को लेकर दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा में हैं। 'RRR' ने बीते दिनों एक के बाद एक कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इन पुरस्कार समारोहों में राजामौली दुनियाभर के जाने-माने कलाकारों, निर्देशक और निर्माताओं से मिले। कुछ समय पहले ही उन्होंने 'अवतार' के निर्देशक जेम्स कैमरून के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं। वह इस मुलाकात से भावविभोर थे। अब राजामौली और कैमरून की बातें भी सामने आई हैं।
कैमरून ने की आग और पानी की कल्पना की तारीफ
RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राजामौली और कैमरून की मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में राजामौली, कैमरून से कहते हैं कि उन्होंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं और वह उनकी प्रेरणा हैं। कैमरून ने भी राजामौली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके किरदारों को देखना एक फीलिंग है। उनका आग, पानी का सेटअप और एक के बाद एक खुलासे और फिर पीछे की कहानी को दिखाना बेहतरीन है।
कैमरून के RRR की शूटिंग और संगीत पर की चर्चा
कैमरून की पत्नी ने बताया कि कैमरून ने जब यह फिल्म देखी तो इसे दिखाने के लिए उनके पीछे ही पड़ गए। कैमरून के पूछने पर राजामौली ने उन्हें बताया कि उन्होंने 'RRR' को 320 दिनों में शूट किया था। इसके बाद कैमरून ने वहां मौजूद एमएम कीरवानी को भी गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने फिल्म के संगीत पर भी चर्चा की और कहा कि फिल्म में संगीत का एक अलग तरीके से इस्तेमाल हुआ है।
बातों-बातों में राजामौली को फिल्म का प्रस्ताव दे गए कैमरून?
कैमरून ने कहा कि वह बस कल्पना कर सकते हैं कि एक भारतीय को यह फिल्म देखकर कैसा महसूस होता होगा। उन्होंने कहा, "जो गर्व आपके घरेलू दर्शक महसूस कर रहे हैं, मैं समझ सकता हूं आपको कैसा लगता होगा। उस गौरव और ताकत के लिए आपको दुनिया के शीर्ष पर होने जैसा महसूस होना चाहिए।" जाते-जाते कैमरून ने राजामौली से कहा कि अगर वह हॉलीवुड में कोई फिल्म बनाना चाहते हैं तो उन्हें बात करनी चाहिए।
कैमरून से मिले राजामौली
न्यूजबाइट्स प्लस
जेम्स कैमरून हॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं। उन्होंने 'टाइटैनिक', 'टर्मिनेटर' और 'अवतार' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। हर सिनेमाप्रेमी के लिए कैमरून एक प्रेरणा हैं। उनसे मिलकर राजामौली भी गदगद दिखे।
राजामौली ने हॉलीवुड फिल्म पर की थी बात
कुछ समय पहले राजामौली ने एक पॉडकास्ट में कहा था, "मुझे लगता है कि हॉलीवुड फिल्म बनाना दुनियाभर के हर फिल्म निर्देशक का सपना है। मैं उनसे अलग नहीं हूं। मैं यह प्रयोग करने के लिए तैयार हूं, लेकिन थोड़ा असमंजस में हूं कि करना कैसे है?" उन्होंने कहा था कि भारत में तो वह एक तानाशाह हैं। यहां उन्हें कोई नहीं बताता कि फिल्में कैसे बनानी है, लेकिन हॉलीवुड के लिए उन्हें किसी के साथ मिलकर काम करना होगा।"
कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी है RRR
'RRR' कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुकी है। प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब के अलावा क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में RRR को बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार मिला था। राजामौली ने ऑस्कर के लिए भी फिल्म की दावेदारी भेजी है। 'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है। 'सैटर्न अवॉड्र्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी यह अपने नाम कर चुकी है।