Page Loader
200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन
धोखाधड़ी मामले में ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन

200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में ED के सामने पेश नहीं हुईं जैकलीन

Sep 25, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। हाल में फिल्मों के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। 200 करोड़ रुपये के एक धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में उनसे घंटों पूछताछ की थी। आज उन्हें इस मामले में ED के सामने पेश होना था। बताया जा रहा है कि जैकलीन अपना बयान दर्ज कराने के लिए ED के ऑफिस नहीं पहुंच पाई हैं।

जानकारी

बतौर गवाह जैकलीन को होना था पेश

मामला मनी लॉन्ड्रिंग का है, जो तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। यह मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता है। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। मामले में जैकलीन को एक गवाह के तौर पर पेश होना था।

रिपोर्ट

ED यह जानने की कर रही कोशिश

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जैकलीन ने ED से अपनी पूछताछ स्थगित करने का अनुरोध किया था या नहीं। इससे पहले इस केस में ED ने 30 अगस्त को जैकलीन का बयान दर्ज किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में ED यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी सुकेश और जैकलीन के बीच पैसों की लेन-देन हुई थी या नहीं। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले में जैकलीन का बयान दर्ज किया गया था।

सूचना

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश

सुकेश पर दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ रुपये की ठगी का केस दर्ज किया था। तिहाड़ जेल में रहकर ठगी की गई थी। इसी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ED ने हाल में उसकी गाड़ियों, बंगले और दूसरी महंगी संपत्तियों को जब्त किया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और आपराधिक साजिश का एक और मामला दर्ज किया था।

वर्कफ्रंट

जैकलीन की आने वाली फिल्में

जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। 'अटैक' में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं। जैकलीन निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े इस फिल्म में दिखेंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं।