सिद्धार्थ शुक्ला की नहीं थी हीरो बनने में दिलचस्पी, जानिए उनसे जुडीं रोचक बातें
क्या है खबर?
12 दिसंबर, 1980, यही वो तारीख थी, जब सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया में कदम रखा था। आज उनका जन्मदिन है और ऐसा पहली बार है, जब खुद सिद्धार्थ अपने जन्मदिन को मनाने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं।
इस साल 2 सितंबर को सिद्धार्थ ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका निधन उनके चाहनेवालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।
आइए सिद्धार्थ के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें।
#1
बिजनेसमैन बनना चाहते थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। भले ही वह टीवी का इतना मशहूर चेहरा बन गए, लेकिन उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग या एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे।
लोग उनका लुक देख आकर्षित हो जाते थे। 2004 में अपनी मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
वह बेमन से यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए और जूरी ने सिद्धार्थ का लुक देखकर ही उन्हें चुन लिया।
#2
40 देशों के प्रतिभागियों को हराकर सिद्धार्थ बने थे दुनिया के बेस्ट मॉडल
2005 में सिद्धार्थ ने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सोची, तब उन्हें नहीं पता था कि वह कितना आगे तक जाएंगे?
प्रतियोगिता तुर्की के मिलान में हुई, जिसमें सिद्धार्थ एक- एक कर सभी राउंड पार करने लगे और उन्हें मंजिल करीब लगने लगी।
सिद्धार्थ का सपना तब पूरा हुआ, जब वह 40 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर दुनिया के सबसे बेहतरीन मॉडल बने। भारत का नाम रोशन किया और देशवासियों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया।
#3
सिद्धार्थ के पास थी इंटीरियर डिजाइनिंग की डिग्री
सिद्धार्थ को बिजनेस के अलावा अगर किसी क्षेत्र में रुचि थी तो वह था इंटीरियर डिजाइनिंग का फील्ड। उन्हें इंटीरियर डेकोरेशन का बहुत शौक था।
काफी कम लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ ने 'रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन' से इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। उन्होंने कुछ समय के लिए अपने दोस्त की एक कंपनी में जॉब भी की थी।
सिद्धार्थ ने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग में भी अपनी इस स्किल का इस्तेमाल किया था।
#4
सिद्धार्थ ने फिटनेस के लिए जीते कई पुरस्कार
सिद्धार्थ फिटनेस के प्रति कितने जागरुक थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 2014 में मोस्ट फिट एक्टर के गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया था।
उन्हें रेडिफ के टॉप-10 टेलीविजन एक्टर की लिस्ट में भी जगह मिली थी। इसके बाद 2015 में उन्हें आठवें जियोस्पॉ एशियास्पा इंडिया अवॉर्ड में वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया।
2021 में भी सिद्धार्थ को सिंथ ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड दिया गया था।
#5
धार्मिक प्रवृति के थे सिद्धार्थ शुक्ला
इस बात से कम लोग वाकिफ होंगे कि सिद्धार्थ धार्मिक स्वभाव के थे।
सिद्धार्थ के लिए उनकी मां सब कुछ थीं। इसी वजह से अभिनेता ने अपनी मां के आध्यात्मिक मार्ग को चुना था और ब्रह्मकुमारी संगठन के अनुयायी बन गए। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार भी ब्रह्मकुमारी रिवाज के अनुसार हुआ था।
सिद्धार्थ को कुंभ का वैभव बहुत भाता था। उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह कुंभ पर बड़ी फिल्म बनाएंगे। दुर्भाग्यवश सिद्धार्थ की यह आस अधूरी रह गई।