Page Loader
पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़
पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

Sep 03, 2021
05:27 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के बड़े अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जब से दुनिया को अलविदा कहा है, उनके करीबियों से लेकर प्रशंसकों तक को गहरा सदमा लगा है। सिद्धार्थ की पूरे देश में काफी लोकप्रियता थी। लोगों को इस बात का भरोसा नहीं कि उनके चहेते कलाकार अब उनके बीच नहीं हैं। सिद्धार्थ अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवारवालों से लेकर, सितारे और फैंस तक बेहद मायूस दिखे। आइए पूरी खबर जानते हैं।

विदाई

मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर दी अंतिम विदाई

सिद्धार्थ का घर ओशिवारा में है, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया, जहां आज यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। श्मशान घाट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार हुआ। भले ही मुंबई में बारिश हो रही थी, बावजूद इसके भीड़ में कोई कमी नहीं दिखी।

लोकप्रियता

भीड़ को रोकने में जद्दोजहद करती दिखी पुलिस

श्मशान के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया, जिस पर पुलिस काबू पाने की कोशिश करती दिखी। अपने चहेते सितारे की एक आखिरी झलक पाने के लिए प्रशंसकों ने सड़कों पर जाम लगा दिया। सिद्धार्थ का पोस्टर हाथ में लिए वे दीवारों पर चढ़ते नजर आए। सिद्धार्थ के जाने से आसमान भी गमगीन हो गया। मुंबई में जोरदार बारिश के बावजूद फैंस सिद्धार्थ शुक्ला की एक झलक पाने के लिए श्मशान घाट के गेट पर खड़े नजर आए।

दुखद

शहनाज गिल ने बदहवास अवस्था में किए आखिरी दर्शन

सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने उनकी खास दोस्त शहनाज गिल भी श्मशान घाट पहुंची थीं, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिन्हें देखकर उनकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरों में शहनाज बेसुध हालत में नजर आ रही हैं। शहनाज को देखने के बाद उनके फैंस भी उन्हें लेकर चिंतित हो उठे हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की मां और शहनाज बुरी तरह से टूट चुकी हैं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

निधन

हार्ट अटैक ने ली सिद्धार्थ की जान

अभिनेता और 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सिद्धार्थ ने सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं, लेकिन उसके बाद वह सुबह उठ ही नहीं पाए। उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ गए हैं।