रोहित शेट्टी ने किया अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ऐलान
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हाल ही में रोहित ने अपनी इस सीरीज की घोषणा की, जिसके बाद इसका नाम और इस सीरीज से सिद्धार्थ की झलक भी सामने आ गई है। रोहित ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे साफ है कि सिद्धार्थ खाकी वर्दी पहनकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को तैयार हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
रोहित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सिद्धार्थ 'इंडियन पुलिस फोर्स' से OTT पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज के साथ ही रोहित OTT की दुनिया में एंट्री कर रहे हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' की घोषणा कर उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो रिलीज कर लिखा, 'हमारा कॉप यूनिवर्स डिजिटल हो रहा है और जब हम डिजिटल पर जा रहे हैं तो ये बड़ा होना चाहिए। भारत की सबसे बड़ी एक्शन सीरीज अमेजन प्राइम पर आपके लिए लाते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।'
सीरीज में सिद्धार्थ की सीटीमार एंट्री
वीडियो में सीरीज की मेकिंग को दिखाया गया है, जिसमें रोहित और उनकी पूरी टीम इसके लिए कड़ी मेहनत करती दिख रही है। सिद्धार्थ की एंट्री देखने लायक है। इसमें ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जा रही हैं, लेकिन विलेन कौन होगा और ये गोलियां किस पर बरसाई जा रही हैं, यह खुलासा होना अभी बाकी है। हालांकि, सीरीज के हीरो सिद्धार्थ पुलिस के रूप में बहुत डैशिंग लग रहे हैं। इस सीरीज के सभी बड़े एक्शन सीन रोहित खुद डायरेक्ट करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित ने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' से की थी। फिर रणवीर सिंह फिल्म 'सिंबा' में पुलिसवाले बने। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म 'सूर्यवंशी' की। अब सिद्धार्थ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
रोहित की ये फिल्में हैं कतार में
रोहित की फिल्म 'सर्कस' इस साल 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है। उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। इसके बाद रोहित, अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम 3' पर काम शुरू करेंगे। इसके अलावा वह 'गोलमाल 5' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। रोहित 'ऑल द बेस्ट' और 'बोल बच्चन' का सीक्वल बनाने की तैयारी में भी हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आएंगे। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह दिखाई देंगी। सिद्धार्थ फिल्म 'मिशन मजनू' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा करण जौहर की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी 'योद्धा' भी सिद्धार्थ के खाते से जुड़ी है। सिद्धार्थ जल्द ही शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बन रही एक फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, जिसकी निर्देशक गौरी शिंदे हैं।