सिद्धार्थ और रश्मिका की फिल्म 'मिशन मजनू' 10 जून को आएगी
'पुष्पा' की सफलता के बाद देशभर में रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। फिल्म में उनके अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा। अब फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित की है। सिद्धार्थ और रश्मिका की 'मिशन मजनू' 10 जून को सिनेमाघरों में आएगी।
RSVP मूवीज ने ट्विटर पर दी जानकारी
RSVP मूवीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। RSVP मूवीज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लक्ष्य निर्धारित है। पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी रॉ मिशन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए। सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'मिशन मजनू' 10 जून, 2022 को रिलीज हो रही है।' रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
यहां देखिए RSVP मूवीज का पोस्ट
कोरोना की तीसरी लहर के कारण टली रिलीज डेट
बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म का शेड्यूल भी कोरोना वायस के कारण प्रभावित हुआ। इससे पहले यह फिल्म इस साल 13 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी। कोरोना की तीसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। पिछले साल नवंबर में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 13 मई तय की थी। सिद्धार्थ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था।
पाकिस्तान में गुप्त अभियान को साझा करेंगे रश्मिका और सिद्धार्थ
फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वह पाकिस्तान में भारत के सबसे साहसी और गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे। रश्मिका भी फिल्म में पाकिस्तान की धरती पर एक रॉ एजेंट के गुप्त अभियान को साझा करती हुई दिखेंगी। कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसकी कहानी को परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने लिखा है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं।
'गोविंदा नाम मेरा' से होगा 'मिशन मजनू' का क्लैश
'मिशन मजनू' खाली स्लॉट में नहीं रिलीज होगी और इसका क्लैश विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' से होने वाला है। यह फिल्म भी 10 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। 17 जून को आने वाली आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' से भी 'मिशन मजनू' को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सिद्धार्थ अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में दिखेंगे। उन्हें वर्धन केतकर की 'थाडम' में भी देखा जाएगा। रश्मिका की बात करें तो वह अपनी दूसरी हिन्दी फिल्म 'गुडबाय' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें उनके साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।