'कृष' के 15 साल पूरे होने के मौके पर ऋतिक ने किया 'कृष 4' का ऐलान
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'कृष' 23 जून, 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म का क्रेज अभी तक दर्शकों में कम नहीं हुआ है।
कृष फ्रेंचाइजी की अब तक 3 फिल्में बन चुकी हैं। काफी समय से फिल्म के चौथे भाग 'कृष 4' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है।
'कृष' के 15 साल पूरे होने के मौके पर ऋतिक ने खुद 'कृष 4' का ऐलान कर दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी जानकारी
दर्शक एक बार फिर ऋतिक के अभिनय का जलवा देख पाएंगे। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'कृष 4' को लेकर ताजा जानकारी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अतीत में जो होना था, हो चुका है। देखते हैं भविष्य क्या लेकर आता है।'
इस वीडियो क्लिप में 'कृष' के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया है। साथ ही वीडियो में एक धुंधला सा कृष की एंट्री दिखाई गई है।
जानकारी
फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों का निर्देशन राकेश रोशन ने किया
'कृष' ऋतिक की पहली साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' का सीक्वल फिल्म थी। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी की कई फिल्में बनीं और कहानी आगे बढ़ती गईं।
इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों की कहानी ऋतिक के पिता और मशहूर निर्देशक राकेश रोशन ने लिखी है। उन्होंने ही इन फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
अभी इस फिल्म को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऋतिक ने 'कृष 4' को लेकर हिंट दे दिया है।
जानकारी
ऐसी होगी 'कृष 4' की कहानी
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कृष 4' की कहानी में ऋतिक का किरदार कृष्णा अपने पिता रोहित मेहरा को वापस लेकर आएगा। इसके लिए ऋतिक का किरदार टाइम ट्रेवल करेगा। 'कृष 4' में जादू एलियन के भी वापस आने की बात चल रही है।
सूचना
फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्में
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी 'कोई मिल गया' जो 2003 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2006 में 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' दर्शकों के बीच आई।
'कृष' में प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। वहीं, 'कृष 3' में कंगना रनौत, प्रियंका, नसीरुद्दीन, विवेक ओबेरॉय और राजपाल यादव की मौजूदगी देखने को मिली थी।
इस सीरीज की सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
वर्कफ्रंट
ऋतिक की आने वाली फिल्में
ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।
वह 'वॉर 2' में भी दिखने वाले हैं। यह 2019 में आई 'वॉर' फिल्म का सीक्वल होगा, जिसमें ऋतिक अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ ने किया था।