सैफ और अर्जुन की 'भूत पुलिस' के राइट्स स्टार नेटवर्क ने 60 करोड़ रुपये में खरीदे
दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शामिल है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर हाल में कई तरह की खबरें सामने आई हैं। हाल में बताया गया था कि यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स स्टार नेटवर्क ने खरीद लिए हैं।
फिल्म के डिजिटल राइट्स 60-65 करोड़ रुपये में बिके- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैफ और अर्जुन की 'भूत पुलिस' के डिजिटल राइट्स को स्टार नेटवर्क ने 60 करोड़ रुपये में खरीदा है। एक सूत्र ने बताया, "इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स को स्टार नेटवर्क को 60-65 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये का है। इस सौदे के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने करीब 20-25 करोड़ का मुनाफा कमा लिया है।"
अन्य अधिकारों की बिक्री से भी फिल्म को होगा मुनाफा
खबरों की मानें तो म्यूजिक और अन्य अधिकारों की बिक्री के बाद फिल्म को कुछ और मुनाफा हो सकता है। इस डील में फिल्म 'भूत पुलिस' के डिजिटल राइट्स के मूल्य का आकलन करीब 45 करोड़ रुपये किया गया है। इसमें से फिल्म के सैटेलाइट राइट्स के लिए स्टार नेटवर्क को 15-20 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। हॉरर कॉमेडी और एक बड़ी फिल्म होने के नाते मेकर्स को लगता है कि यह फिल्म टेलीविजन पर अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगी।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म की रिलीज की चली थी चर्चा
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि मेकर्स ने 'भूत पुलिस' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। सूत्र ने कहा था, "कोरोना महामारी के कारण देश में बहुत अनिश्चितता का वातावरण है। कोई इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि देश में हालात कब सामान्य होंगे। इस दौरान दर्शकों की आदतों में बदलाव आया है। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। अभी इस संबंध में पेपर वर्क होना बाकी है।"
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म में अर्जुन, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस दिखेंगी। इस फिल्म की घोषणा साल 2019 में की गई थी। फिल्म के बड़े हिस्से को डलहौजी, धर्मशाला और जैसलमेर में कोरोना महामारी के दौरान शूट किया गया है। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में हुई है। 5 फरवरी को फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। रमेश और अक्षय पुरी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जबकि जया तौरानी ने फिल्म निर्माण में सहयोग किया है।
फिल्म में भूतों का शिकार करते दिखेंगे सैफ और अर्जुन
फिल्म को पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित किया गया है। पहले सैफ, अली फजल और फातिमा सना शेख के साथ इस फिल्म की घोषणा की गई थी। इसके बाद फिल्म में अली और फातिमा की जगह अर्जुन व जैकलीन को शामिल किया गया। अर्जुन और यामी के साथ सैफ की यह पहली फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म 'भूत पुलिस' में सैफ और अर्जुन भूतों का शिकार करते नजर आएंगे। सैफ और अर्जुन को नए अवतार में देखा जाएगा।