
ऋतिक ने दशहरे के मौके पर शुरू की फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन पिछले कई दिनों से साउथ की हिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक को लेकर सुर्खियों में हैं।
हिंदी रीमेक को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं और जब से इससे ऋतिक रोशन का नाम जुड़ा है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। ऋतिक ने दशहरे के मौके पर अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
आइए जानते हैं ऋतिक ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
सूचना
ऋतिक ने की नए दिन की शुरुआत
ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में पौधे के पीछे उगता सूरज दिख रहा है। ऋतिक ने अपनी टीम को शभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आज एक नए दिन की शुरुआत।'
दूसरे वीडियो क्लिप में ऋतिक ने दिल वाले इमोजी के साथ 'गुड लक' लिखा है।
दूसरी तरफ फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे वाई नॉट स्टूडियोज ने एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
It begins ! #VikramVedha pic.twitter.com/TYARY8mYCV
— Y Not Studios (@StudiosYNot) October 15, 2021
स्टारकास्ट
फिल्म में ऋतिक के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान
ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। दोनों ने इससे पहले 2002 में आई फिल्म 'ना तुम जानो ना हम' में साथ काम किया था।
यह दूसरी बार है, जब ऋतिक और सैफ साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे और अभिनेता रोहित सराफ भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
पुष्कर और गायत्री की जोड़ी इस फिल्म का निर्देशन करेगी, जिन्होंने तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का निर्देशन किया था।
जानकारी
कुछ ऐसी थी फिल्म 'विक्रम वेधा'
तमिल 'विक्रम वेधा' 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता विजय सेतुपति और आर माधवन लीड रोल में थे।
माधवन ने विक्रम नाम के एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जबकि विजय सेतुपति ने वेधा नाम के एक गैंगस्टर का किरदार निभाया, जो ड्रग तस्करी का काम करता है।
फिल्म में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी। हिंदी रीमेक में सैफ को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा, जबकि ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक इन दिनों निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह भगवान राम की भूमिका निभाएंगे।
फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।
इसके अलावा ऋतिक अपनी सुपरहिट एक्शन फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में दिखाई देंगे। वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रहे हैं। फिल्म 'कृष 4' भी ऋतिक के खाते से जुड़ी है।