
ऋतिक अभिनीत 'रामायण' की जल्द शुरू होगी शूटिंग, फिल्ममेकर नितेश तिवारी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्में दर्शकों को आकर्षित करती हैं। वर्तमान में कई फिल्में पौराणिक कथाओं को केंद्र में रख कर बनाई जा रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ऋतिक रोशन अभिनीत 'रामायण'।
इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्ममेकर नितेश तिवारी जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वह फिल्म की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर चुके हैं।
रिपोर्ट
फिल्म में दीपिका और रणबीर भी आएंगे नजर
इस फिल्म के निर्देशन की कमान खुद नितेश ने संभाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर भी नजर आ सकते हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक नितेश ने कहा कि वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर चुके हैं।
नितेश ने कहा, "जब भी सही समय आएगा, हम आपको सबसे पहले बताएंगे कि हमने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।"
स्क्रिप्ट
फिल्म की स्क्रिप्ट हो चुकी है पूरी
नितेश ने कहा, "जब तक सही समय नहीं आ जाता, तब तक मैं यही कहूंगा कि मैं 'रामायण' पर जितनी मेहनत कर रहा था, उतनी ही मेहनत कर रहा हूं और करता रहूंगा। जब घोषणाओं की बात आती है, तो मुझे लगता है कि जब भी समय सही होगा हम सामने आएंगे और बताएंगे।"
फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हुई या नहीं; इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं।
किरदार
ऋतिक भगवान राम और दीपिका सीता का किरदार निभाएंगी
फिल्म में ऋतिक, रणबीर और दीपिका के शामिल होने के सवाल पर नितेश ने चुप्पी साध ली।
उन्होंने कहा, "मैं इस सवाल पर बिल्कुल भी टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा।"
मशहूर निर्माता मधु मंटेना फिल्म को मेगाबजट में बनाने जा रहे हैं। फिल्म को 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बजट में बनाया जाएगा। यह एक 3D रामायण होगी।
फिल्म में ऋतिक भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वहीं, दीपिका को माता सीता की भूमिका में देखा जाएगा।
जानकारी
रामायण पर आधारित बन रही हैं कई फिल्में
अभी रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ओम राउत रामायण पर आधारित एक फिल्म 'आदिपुरुष' बना रहे हैं।
इस फिल्म में कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रभास को राम के किरदार में देखा जाएगा।
इसके अलावा अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' भी बन रही है। फिल्म में कंगना रनौत को सीता की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म का लेखन 'बाहुबली' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने किया है।