दीपिका और ऋतिक की 'फाइटर' की रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
फिल्म 'फाइटर' काफी समय से चर्चा में है और हो भी क्यों ना, इसके जरिए दर्शकों को पर्दे पर पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी जो दिखने वाली है।
अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है, जिसके बाद दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया है।
जाने-माने फिल्म समीक्षक और व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
आइए जानते हैं कब आएगी फिल्म।
घोषणा
26 जनवरी को रिलीज होगी 'फाइटर'
यह फिल्म पहले 30 सितंबर, 2022 को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन अब इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा। यह फिल्म 2022 नहीं, बल्कि 2023 में दर्शकों के बीच आएगी।
तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह ऐलान किया। उन्होंने लिखा, 'दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'फाइटर' 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।'
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसका निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
HRITHIK - DEEPIKA'S 'FIGHTER' TO RELEASE ON REPUBLIC DAY 2023... #Fighter - starring #HrithikRoshan and #DeepikaPadukone - to release on 26 Jan 2023... Directed by #SiddharthAnand... Produced by Ajit Andhare [#Viacom18Studios], Mamta Anand, Ramon Chibb, Anku Pande. #RepublicDay pic.twitter.com/n4ThqI5d53
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2021
जानकारी
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है 'फाइटर'
'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में ऋतिक का हाई वोल्टेज एक्शन होगा। वह एरियल स्टंट करते नजर आएंगे। ऋतिक अपने फिल्मी करियर में पहली बार पायलट की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म में रोमांस, इमोशन और देशप्रेम सब एकसाथ देखने को मिलेगा। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।
रिपोर्ट
'वायकॉम 18 स्टूडियोज' ने मारी बाजी
बीते दिनों पिंकविला की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि फिल्म 'फाइटर' की रिलीज से जुड़े डिजिटल, थिएटर और सैटेलाइट राइट्स वायकॉम 18 स्टूडियोज को मिल गए हैं।
बताया जा रहा था कि सिद्धार्थ आनंद के मार्फिलक्स प्रोडक्शन हाउस के साथ वायकॉम की काफी महंगी डील हुई है।
फिल्म के रिलीज राइट्स को लेकर निर्माता काफी समय से कई स्टूडियोज के साथ संपर्क में थे और आखिरकार यह बाजी वायकॉम 18 स्टूडियोज के हाथ लगी।
फिल्में
ये हैं ऋतिक और दीपिका की आगामी फिल्में
ऋतिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर 2' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं। ऋतिक सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं।
दीपिका 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक और फिल्म '83' में नजर आएंगी। फिल्म 'सर्कस' में दीपिका मेहमान भूमिका निभाएंगी, वहीं, 'पठान' में उन्हें शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। वह शकुन बत्रा की फिल्म में भी काम कर रही हैं।