
अहान पांडे को कैसे मिली 'सैयारा'? निर्देशक मोहित सूरी ने सुनाया कास्टिंग का दिलचस्प किस्सा
क्या है खबर?
चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं, ऐसी खबरें तो खूब आई थीं, लेकिन वह आते ही बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा धमाका करेंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था। अब जबकि उनकी पहली फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में आ गई है तो उन्होंने साबित कर दिया है कि कोई उन्हें हल्के में न ले क्योंकि वो एक लंबी रेस का घोड़ा बनने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं अहान को सैयारा मिली कैसे।
खुलासा
पहली मुलाकात में अहान ने नहीं जीता था निर्देशक का दिल
इंडिया टुडे से फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी बोले, "अहान यशराज से जुड़ा हुआ था और उनकी एक फिल्म में काम करने वाला था, जो बन नहीं पाई। जब आदित्य चोपड़ा ने मेरी स्क्रिप्ट देखी तो उन्होंने मुझे अहान का नाम सुझाया। मैं हमेशा से इस कहानी का हिस्सा नए चेहरों को बनाना चाहता था तो आदित्य ने अहान का सुझाव दिया, लेकिन मैं पहली बार में उससे प्रभावित नहीं हुआ। मुझे वो इस फिल्म के लिए फिट नहीं लगा।"
टेस्ट
नाइट क्लब में सामने आया अहान का असली चेहरा
मोहित ने कहा, "मैंने अहान से कहा चलो डिनर पर चलते हैं। हम एक नाइट क्लब में गए। उसने बीयर पी। तब मुझे असली अहान पांडे दिखाई दिया। रात के अंत तक वह सचमुच बार पर बैठा था। कुर्सी पर नहीं। तभी मुझे एहसास हुआ कि यही वो लड़का है, जिसे मैं फिल्म के लिए चाहता हूं। उसमें कुछ ऐसा था, जो मुझे दिलचस्प लगा। मुझे इसी ऊर्जा की जरूरत थी। यही वो ऑडिशन था, जिसने अहान को 'सैयारा' दिलाई।"
रिजेक्शन
रिजेक्ट हो चुके थे अहान
निर्देशक बोले, "एक बार तो मैंने अहान से साफ कह दिया था कि उसे 'सैयारा' नहीं मिलेगी, क्योंकि उस वक्त वो मेरी कसौटी पर खरे नहीं उतर रहे थे, लेकिन जैसे ही ऑडिशन खत्म हुआ, उसने अपनी सारी झिझक छोड़ दी और फिर उसका असली रूप सामने आया। मुझे वो चिंगारी अहान में नजर आने लगी, जिसकी मैं तलाश कर रहा था। बस तभी फिल्म में उनके किरदार ने आकार लेना शुरू किया और आज वो आपके सामने है।"
फिल्म
सिनेमाघरों में छा गई 'सैयारा'
'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई है, जिसने न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों का दिल भी जीत लिया। एक ओर फिल्म के कलाकार अहान और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री लोगों को लुभा रही है, वहीं उनकी दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी की भी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले दिन जहां 21 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की।