Page Loader
अभिनेता हिमांश कोहली 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती, वीडियो साझा कर लिखा- टूट चुका था 
अभिनेता हिमांश कोहली 15 दिन से अस्पताल में भर्ती (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kohlihimansh)

अभिनेता हिमांश कोहली 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती, वीडियो साझा कर लिखा- टूट चुका था 

Apr 01, 2025
04:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेता हिमांश कोहली पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हिमांश लोगों को अपने स्वास्थ्य से लापरवाही ना करने का संदेश देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों और परिवार का आभार व्यक्त किया। हिमांश के प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना करते नजर आ रहे हैं।

कैप्शन

हिमांश ने और क्या कहा?

हिमांश ने लिखा, 'हर हर महादेव। पिछले 15 दिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने चट्टान की तरह मेरा साथ दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं ठीक रहूं और जब भी मैं टूटा, उन्होंने मुझे ताकत, प्यार और देखभाल दी। मुझे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, स्वच्छ जीवन जीना, नकारात्मकता को छोड़ना और ईश्वर की योजना पर भरोसा करना सिखाया है। आप सबके प्यार और दुआ से चंगा भला हो जाऊंगा।'

काम

ये है हिमांश की आगामी फिल्म 

काम के मोर्चे पर बात करें तो हिमांश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' के जरिए की थी, जो हिट रही। पिछली बार हिमांश फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' में नजर आए थे। इस फिल्म में ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिका में थे। आने वाले समय में हिमांश फिल्म 'बूंदी रायता' में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।