
गायिका ध्वनि भानुशाली अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी गायिका ध्वनि भानुशाली अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
उन्होंने अपनी फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'कहां शुरू कहां खत्म' है।
इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में ध्वनि के साथ अशीम गुलाटी नजर आएंगे।
इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें ध्वनि और अशीम की जोड़ी नजर आ रही है।
कहां शुरू कहां खत्म
फिल्म की रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
इस फिल्म का निर्देशन सौरभ दासगुप्ता ने किया है, वहीं लक्ष्मण उटेकर ने इसे ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखा है।
फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
परिचय
इन गानों से मिली ध्वनि को पहचान
ध्वनि एक भारतीय गायिका हैं। उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' के गाने 'इश्तेहार' से की थी।
उन्होंने नेहा कक्कड़ के साथ 'दिलबर' और गुरु रंधावा के साथ 'इशारे तेरे' जैसे गाने भी गाए हैं।
ध्वनि को 'मैं तेरी हूं', 'वास्ते', 'मुखड़ा वेख के' और 'लेजा रे' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी का लिखा हुआ गाना 'गरबो' भी ध्वनि ने ही गाया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
POP STAR DHVANI BHANUSHALI MAKES HER BIG SCREEN DEBUT IN LAXMAN UTEKAR CREATION... 20 SEPT RELEASE... MOTION POSTER OUT NOW... #DhvaniBhanushali makes her #Bollywood debut opposite #AashimGulati in #KahanShuruKahanKhatam.#LaxmanUtekar - the director of #LukaChuppi, #Mimi,… pic.twitter.com/PBWhkK0goF
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2024