Page Loader
हिमांश कोहली की मेहंदी समारोह की तस्वीरें आईं समाने, जमकर किया डांस 
हिमांश कोहली की मेहंदी समारोह की तस्वीरें आईं समाने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@movieingmoments)

हिमांश कोहली की मेहंदी समारोह की तस्वीरें आईं समाने, जमकर किया डांस 

Nov 12, 2024
02:03 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आज यानी 12 नवंबर को हिमांश अपनी मंगेतर के साथ दिल्ली के एक मंदिर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब हिमांश की मेहंदी समारोह की तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हिमांश बहुत खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने मेहंदी समारोह में जमकर डांस भी किया।

तस्वीरें

नेहा कक्कड़ को डेट कर चुके हैं हिमांश

तस्वीर में हिमांश अपनी प्रेमिका के नाम के पहले अक्षर को अपनी हथेली पर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर 'HV' लिखा हुआ है। 'H' का मतलब हिमांश से है, वहीं 'V' का महत्व अभी भी रहस्य बना हुआ है। हिमांश गायिका नेहा कक्कड़ को डेट कर चुके हैं। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली। फिलहाल प्रशंसक हिमांश की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें