हिमांशी खुराना ने साइन किए थे दो वेब शो, ऐन मौके पर किया किनारा
पंजाबी मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों से वह अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। अब एक बार फिर वह लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, हिमांशी ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने दो वेब शो के कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए थे, लेकिन आखिरी पल में वह इनसे बाहर हो गईं। आइए जानते हैं हिमांशी ने क्या कहा।
हिमांशी ने हीरो के साथ इंटीमेट सीन से की तौबा
पीपिंगमून से हिमांशी ने कहा, "मैं दो वेब शोज में काम करने वाली थी। एक उल्लू ऐप का था और एक अमेजन प्राइम का। मैंने कॉन्ट्रैक्ट तक साइन कर लिया था। शूटिंग की तारीखें भी तय हो गई थीं, लेकिन ऐन मौके पर मैं पीछे हट गईं।" उन्होंने कहा, "दरअसल, निर्माता चाहते थे कि मैं शो में एक्टर के साथ इंटीमेट सीन करूं, जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी। मेरी अपनी कुछ मर्यादाएं हैं, जिन्हें मैं कभी नहीं लांघने वाली।"
हिमांशी ने 'नच बलिए' और 'खतरों के खिलाड़ी' का प्रस्ताव भी ठुकराया
हिमांशी ने यह भी बताया कि उन्हें दो बार 'नच बलिए' का प्रस्ताव मिल चुका है, लेकिन आसिम इसके लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। हिमांशी ने बताया, "खतरों के खिलाड़ी' के लिए भी मुझसे संपर्क किया गया था, लेकिन मुझे पानी से बहुत डर लगता है। निर्माताओं ने मुझे स्विमिंग सीखने के लिए कहा था, जो मेरे बस की बात नहीं थी। लिहाजा शो में जाने का कोई फायदा नहीं होता।"
आसिम के साथ इसलिए बार-बार काम करती हैं हिमांशी
हिमांशी अब तक आसिम के साथ पांच म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मैं आसिम के साथ बेहद सहज महसूस करती हूं। तभी तो मैं इतनी दफा उनके साथ काम कर चुकी हूं। आसिम और मैं पर्दे के पीछे एक-दूसरे के साथ खूब वक्त बिताते हैं।" उन्होंने बताया, "सेट पर हम पेशेवर रवैया अपनाते हैं। हम शूट के दौरान ज्यादा बात नहीं करते। काम करते वक्त ज्यादा सहज होना भी नहीं चाहिए। ज्यादा हंसी-मजाक अच्छा नहीं लगता।"
जानिए हिमांशी खुराना के बारे में
हिमांशी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से लोगों के बीच चर्चा में आई थीं। उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय कहा जाता है। वह कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम का हिस्सा रही हैं। उन्हें बड़ी पहचान मिली थी पंजाबी फिल्म 'साड्डा हक' से, जिसमें उन्होंने बतौर एक्ट्रेस काम किया था। हिमांशी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 2009 में हिमांशी ने मिस लुधियाना का खिताब जीता। 2010 में वह मिस नॉर्थ जोन की विजेता रहीं।