पति के साथ 'नच बलिए 10' में नजर आ सकती हैं राखी सावंत
राखी सावंत ने पिछली बार 'बिग बॉस-14' में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब वह छोटे पर्दे पर फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। खबर है कि राखी रियलिटी शो 'नच बलिए 10' में पहली बार अपने पति रितेश के साथ नजर आएंगी। वैसे भी रितेश सबके लिए अब तक मिस्ट्री बने हुए हैं। राखी ने बताया है कि वह पर्दे पर रितेश के साथ नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं, उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा।
राखी के पति रितेश से चल रही है निर्माताओं की बात
ईटाइम्स से राखी ने कहा, "हमें एक बडे़ शो का प्रस्ताव मिला है। फिलहाल इसे लेकर बात चल रही है। निर्माता रितेश से बात कर रहे हैं क्योंकि वह बड़े बिजनसमैन हैं।" राखी ने कहा, "मुझे लगा था कि रितेश के नीचे 400 लोग काम करते होंगे पर हाल ही में पता चला कि वह 10 हजार कर्मचारियों को संभाल रहे हैं। शो करने के लिए तो उन्हें अपना काम छोड़ तीन-चार महीनों के लिए भारत में ही रहना पड़ेगा।"
"जल्द ही भारत आएंगे रितेश"
राखी अब खुश हैं क्योंकि उनके और रितेश के बीच चीजें सुधर रही हैं। राखी ने कहा कि रितेश अब भारत आने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि शादी को लेकर सारी गलतफहमियां दूर कर सकें। 'बिग बॉस 14' में राखी ने रितेश और अपनी शादी को लेकर काफी खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। यह बात उन्हें शादी के वक्त पता चली थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं राखी की यें तस्वीरें
राखी की जिंदगी में एक ऐसा भी दौर था, जब वह महज 50 रुपये के लिए दिहाड़ी मजदूरी का काम भी करती थीं। अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव का खुलासा राखी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के जरिए किया, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। उन्होंने अपनी बचपन से लेकर जवानी के दिनों तक की कई अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें राखी के जीवन के हर पहलू की झलक देखने को मिल रही है।
कई जोड़ियों के नाम पर हो रही चर्चा
रिपोर्ट के अनुसार, 'नच बलिए 10' के लिए आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल का चयन हो गया है। गौहर खान और जैद दरबार से भी संपर्क किया गया है। वहीं, रुपाली गांगुली-अश्विन वर्मा, दीपिका सिंह-रोहित राज गोयल भी शो में दिख सकते हैं।
यहां देखिए राखी की तस्वीरें
अस्पताल में कैंसर से जंग लड़ रही हैं राखी की मां
सबको हंसाने वाली राखी इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। राखी की मां जया सावंत कैंसर से जंग लड़ रही हैं। कुछ ही दिन पहले राखी ने अस्पताल के अंदर से अपनी मां का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो बेहद भावुक कर देने वाला था। इसमें राखी नर्सों को धन्यवाद देती दिखाई दी थीं। वीडियो पोस्ट करते हुए राखी ने लिखा था, 'सभी सिस्टर्स मेरी मां का खास ख्याल रख रही हैं।'