Page Loader
लॉकडाउन खत्म होने की बाद इस शो में दिख सकते हैं आसिम और हिमांशी

लॉकडाउन खत्म होने की बाद इस शो में दिख सकते हैं आसिम और हिमांशी

May 09, 2020
03:25 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' का नाम लेते ही बहुत सारी चीजें जहन में एक बार फिर से ताजा हो जाती हैं। जहां एक ओर इस शो में खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला, वहीं कुछ रिश्ते भी बनते हुए दिखे। इन्हीं में से एक हिमांशी खुराना और आसिम रियाज भी हैं। शो से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया है। अब खबर है कि दोनों एक बार फिर से एक शो में दिख सकते हैं।

रियलिटी शो

इस शो में दिख सकते हैं आसिम और हिमांशी

आसिम और हिमांशी ने हमेशा ही अपने प्यार का इजहार पूरी दुनिया के सामने किया है। पिछले कुछ समय से खबर आ रही है कि बिग बॉस के बाद अब इन्हें जल्द ही 'नच बलिए 10' में देखा जाने वाला है। इसके बाद से ही इनके चाहने वाले बेसब्री से इस जोड़ी को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब हिमांशी ने खुद कंफर्फ किया है कि उन्हें इस शो के लिए ऑफर मिला है।

बयान

लॉकडाउन की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता- हिमांशी

हिमांशी ने एक इंटरव्यू में कहा, "इस बारे में बात चल रही है, लेकिन फिलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती। क्योंकि अभी हम लॉकडाउन में हैं तो। पता नहीं चीजें कब तक सामान्य हो पाएंगी। ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता।"

म्यूजिक

गाने में भी साथ आ चुके हैं नजर

गौरतलब है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आसिम और हिमांशी को एक म्यूजिक वीडियो 'तू कल्ला ही सोणा नहीं' में देखा गया था। उनके इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इनकी जोड़ी को भी फैंस ने काफी सराहा। इसके अलावा आसिम को जैकलिन फर्नांडीज के साथ भी टी- सीरीज की एक म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है। इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

विनर

'बिग बॉस 13' का विजेता न होने क बावजूद आसिम ने बनाई अलग जगह

'बिग बॉस 13' में आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप रहे थे। जबकि सिद्धार्थ शुक्ला ने यह ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, उन्होंने शो में सभी प्रतिभागियों के बीच एक खास पहचान हासिल की थी। जैसे रातों-रात ही दर्शक उनके दीवाने हो गए। आसिम रियाज ने सिद्धार्थ को भी तगड़ा कॉम्पटीशन दिया था। जीत हासिल न होने की वजह से सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी नाराजगी जताई थी। विजेता न होने के बावजूद चारों ओर सिर्फ उनकी चर्चा थी।

वर्क फ्रंट

इस फिल्म में नजर आ सकते हैं आसिम रियाज

आसिम के करियर की बात करें तो खबर है कि उन्हें जल्द ही सलमान खान की आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में वह उनके छोटे भाई का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। हालात सामान्य होते ही कोई इस पर कोई पुष्टि की जा सकती है, लेकिन इसके बाद से ही आसिम के फैंस काफी उत्साहित हैं।