
'हीरोपंती 2' लेकर 'बागी 4' तक, आने वाली हैं टाइगर की ये पांच बड़ी फिल्में
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं, जो अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं। इसकी झलक उनकी फिल्मों में भी दिखती है।
भले ही पिता जैकी श्रॉफ के चलते बॉलीवुड में उनकी एंट्री मुश्किल ना रही हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में खुद की जगह बनाई। आज (2 मार्च) टाइगर अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए उनकी आगामी पांच फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
हीरोपंती 2
रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' में टाइगर की जोड़ी तारा सुतारिया के साथ बनी है। 'हीरोपंती' से टाइगर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आई थीं। टाइगर ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
'हीरोपंती' के निर्देशक सब्बीर खान थे, लेकिन दूसरे पार्ट के निर्देशन की जिम्मेदारी अहमद खान को सौंपी गई है। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।
#2
गणपत
फिल्म 'गणपत' में टाइगर की जोड़ीदार कृति सैनन हैं। इसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं और इसमें टाइगर पहली दफा एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैैं।
'गणपत' दो भागों में बनेगी। इसका नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है, क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं।
यह फिल्म दर्शकों को 2090 की दुनिया में ले जाएगी। 'गणपत' का पहला पार्ट इस साल 23 दिसंबर को दर्शकों के बीच आएगा।
#3
बड़े मियां छोटे मियां
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं, जो फिल्म को 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाने वाले हैं। इस लिहाज से यह अब तक की बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो जाएगी।
इसके लिए अक्षय 140-150 करोड़ रुपये तो टाइगर 35-40 करोड़ रुपये ले रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी हैं।
#4
बागी 4
'बागी 4' टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट रही हैं। तभी तो इसके चौथे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान नजर आ सकती हैं। एक्शन के लिहाज से 'बागी 4' और धमाकेदार होने वाली है।
ट्रेड पंडितों की मानें तो यह टाइगर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है।
#5
वॉर 2
एक्शन फिल्म 'वॉर' जैसे ही सुपरहिट हुई थी, इसी के साथ ऐसी खबरें आने लगी थीं कि सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का सीक्वल लेकर आएंगे।
इस बीच सिद्धार्थ ने फिल्म 'पठान' का काम शुरू कर दिया और खबरें आने लगीं कि 'वार 2' को फिलहाल होल्ड पर रख दिया गया है।
हालांकि, अब जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। 'वॉर' में टाइगर के साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार कमाई की थी।