Page Loader
'हीरोपंती 2 में एक्शन के लिए तैयार टाइगर, जानिए कहां होगी दूसरे शेड्यूल की शूटिंग

'हीरोपंती 2 में एक्शन के लिए तैयार टाइगर, जानिए कहां होगी दूसरे शेड्यूल की शूटिंग

Jun 07, 2021
06:33 pm

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों ना, यह उनकी हिट फिल्म 'हीरोपंती' का जो सीक्वल है। आए दिन फिल्म से जुड़ीं नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे टाइगर के फैंस फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, टाइगर ने फिल्म में धमाकेदार एक्शन करने के लिए कमर कस ली है। वह जल्द ही शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

अगले महीने फिल्म की टीम के साथ रूस की उड़ान भरेंगे टाइगर

पिंकविला से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 'हीरोपंती 2' की टीम ने मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू किया था। अब फिल्म की टीम दूसरे शेड्यूल की शुरुआत के लिए रूस की ओर रुख करेगी। टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अगले महीने मॉस्को में और उसके बाद रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में शूटिंग शुरू करेंगे। टीम मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में प्रमुख एक्शन दृश्यों और एक गाने को शूट करने की योजना बना रही है।

जानकारी

एक्शन दृश्यों के लिए बड़े स्टंट डिजाइनरों से चल रही बात

शानदार एक्शन दृश्यों के लिए कई स्टंट डिजाइनरों के साथ बातचीत भी चल रही है, जिनमें से एक मशहूर स्टंट परफॉर्मर मार्टिन इवानो हैं, जो स्काईफॉल (2012), द बॉर्न अल्टीमेटम (2007) और द बॉर्न सुपरमेसी (2004) में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि रूस जाने से पहले फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू के सदस्यों का कोविड टीकाकरण किया जाए ताकि सुरक्षित माहौल में शूटिंग की जा सके।

स्टारकास्ट

फिल्म में तारा सुतारिया के साथ बनी है टाइगर की जोड़ी

हीरोपंती 2' के निर्देशक अहमद खान हैं, जो टाइगर की 'बागी 2' और 'बागी 3' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। 'हीरोपंती' के निर्माता भी साजिद ही थे। फिल्म में टाइगर, कृति सैनन के साथ रोमांस करते दिखे थे, लेकिन 'हीरोपंती 2' में अभिनेत्री तारा सुतारिया उनके साथ पारी खेलने वाली हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में नजर आएंगे, जो टाइगर के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे।

पदार्पण

टाइगर ने 'हीरोपंती' से रखा था बॉलीवुड में कदम

'हीरोपंती' 23 मई, 2014 में रिलीज हुई थी। टाइगर का एक्शन और उनका डांस शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का मुख्य आकर्षण रहा। खास बात यह है कि इस फिल्म से ही टाइगर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में घर कर गए थे। फिल्म में टाइगर के साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आई थीं और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी।

वर्कफ्रंट

इन दो फिल्मों में दिखाई देंगे टाइगर

टाइगर फिल्म 'बागी 4' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। हीरोपंती 2 की शूटिंग पूरी करते ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 'बागी' सीरीज की पिछली सभी फिल्मों में टाइगर दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे। टाइगर के खाते से फिल्म 'गणपत' भी जुडी़ है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इस फिल्म की हीरोइन कृति सैनन हैं, जो टाइगर के साथ धुआंदार एक्शन करती दिखेंगी।