LOADING...
'हीरोपंती 2' का पहला शेड्यूल पूरा, सेट से वायरल हुई टाइगर श्रॉफ की तस्वीर

'हीरोपंती 2' का पहला शेड्यूल पूरा, सेट से वायरल हुई टाइगर श्रॉफ की तस्वीर

Apr 08, 2021
07:41 pm

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ अब एक बार फिर एक्शन से लबरेज फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इसे गोपनीय रखा गया था। बेहद शांति के साथ निर्देशक अहमद खान ने दो हफ्ते में इस शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है। सेट से टाइगर की एक तस्वीर भी लीक हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कहां हो रही थी इस फिल्म की शूटिंग।

जानकारी

सेट पर पूरे जोश में थे टाइगर

फिल्म के सेट से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें टाइगर श्रॉफ ब्लैक पैंट-सूट में दिख रहे हैं। उनका यह कूल लुक फैंस को खूब भा रहा है। टाइगर के चारों तरफ सिक्योरिटी को देखा जा सकता है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "मुंबई में सबकुछ बहुत आसानी से हो गया। 'हीरोपंती 2' ने सकारात्मक शुरुआत की है। सेट पर टाइगर पूरे जोश में थे यानी पर्दे पर एक बार फिर वह धमाका करने वाले हैं।"

पदार्पण

टाइगर ने 'हीरोपंती' से रखा था बॉलीवुड में कदम

'हीरोपंती' 23 मई, 2014 में रिलीज हुई थी। टाइगर का एक्शन और उनका डांस शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का मुख्य आकर्षण रहा। खास बात यह है कि इस फिल्म से ही टाइगर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में घर कर गए थे। फिल्म में टाइगर के साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आई थीं। इसमें एक्टर और डायरेक्टर प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में थे।

Advertisement

आगाज

इसी साल दिसंबर में दर्शकों के बीच आएगी 'हीरोपंती 2'

'हीरोपंती 2' में भी टाइगर के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अहमद खान संभाल रहे हैं, जिन्होंने टाइगर के साथ 'बागी' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में काम किया। यह फिल्म इसी साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले साल फरवरी में निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 'हीरोपंती 2' की घोषणा की थी। बीते महीने फिल्म से ए आर रहमान और महबूब जुड़े हैं, जो फिल्म के संगीत को चार चांद लगाएंगे।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन दो फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे टाइगर

टाइगर फिल्म 'बागी 4' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। 'बागी' टाइगर के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी है, जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।'बागी 4' का निर्देशन भी अहमद खान ही करेंगे। इसके अलावा टाइगर के खाते से फिल्म 'गणपत' जुडी़ है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म की लीड हीरोइन कृति सैनन हैं, जो टाइगर के साथ धुआंदार एक्शन करती दिखेंगी।

Advertisement