LOADING...
फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी कृति सेनन

फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी कृति सेनन

Feb 09, 2021
10:56 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से फिल्म 'गणपत' को लेकर अभिनेता टाइगर श्रॉफ चर्चा में बने रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले भी टाइगर और कृति को फिल्म 'हीरोपंती' में साथ देखा गया था। इस दोनों की जोड़ी को फिल्म में काफी सराहा भी गया था। टाइगर के अपोजिट कृति सेनन की भूमिका को लेकर बहुत पहले से कयास लगाए जा रहे थे।

फर्स्ट लुक

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया कृति का फर्स्ट लुक

अभिनेता टाइगर ने फिल्म 'गणपत' से अपनी को-स्टार कृति का फर्स्ट लुक शेयर किया है। टाइगर द्वारा जारी किए ताजा लुक में कृति हेलमेट पहनी हुई नजर आ रही हैं। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कृति का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'सुना है मुड़ने वाली है कल सुबह ठीक 10:40 को।' बता दें कि इस फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। इसका निर्देशन विकास बहल करेंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट

कहानी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

फिल्म के लिए टाइगर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। फिल्म की तैयारी को पूरा करने के लिए उन्हें मार्शल आर्टिस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा है। टाइगर बॉक्सिंग भी सीख रहे हैं। फिल्म में टाइगर गणपत नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें टाइगर को मुंबई के एक मुक्केबाज की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म को 2022 तक रिलीज किया जा सकता है।

जानकारी

पिछले साल जारी हुआ था मोशन पोस्टर

फिल्म का मोशन पोस्टर पिछले साल नंबर में रिलीज किया गया था। इस पर 'पार्ट 1' लिखा हुआ दिखा रहा है। मोशन पोस्टर को देखने के बाद स्पष्ट है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होगा और इसके आगे और भी भाग बनाए जाएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए 'गणपत' का मोशन पोस्टर

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं कृति सेनन

अभिनेत्री कृति सेनन के इस साल कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं। अभी वह अपने कई प्रोजेक्ट में काम में व्यस्त हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मिमी' को लेकर भी वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सेरोगेट मदर के किरदार में देखा जा सकता है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी अभिनय करती दिखेंगी।