जन्मदिन पर टाइगर का फैंस को तोहफा, जारी किया 'हीरोपंती 2' का पोस्टर और रिलीज डेट
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने 2 मार्च को अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर खूब प्यार बरसाया, वहीं टाइगर भी अपने प्रशंसकों को रिटर्न गिफ्ट देने से नहीं चूके। उन्होंने अपनी चर्चित फिल्म 'हीरोपंती 2' का पहला पोस्टर जारी करने के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। बता दें 2014 में टाइगर ने फिल्म 'हीरोपंती' से ही अभिनय की दुनिया में पदार्पण किया था।
कार के ऊपर खड़े बंदूक थामे नजर आ रहे टाइगर
टाइगर ने अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर लिखा, 'मेरा पहला प्यार लौट आया है। ऐसा एक्शन, रोमांच, जो पहले कभी नहीं देखा होगा। आइए, सिनेमाघरों में 3 दिसंबर को मिलकर जश्न मनाएं।' उनके इस पोस्ट के बाद ज्यादातर यूजर्स ने लिखा, 'आपने हमें बेहद खास तोहफा दिया है।' पोस्टर में सूट पहने टाइगर कार के ऊपर खड़े हुए हैं। उनके हाथों में बंदूक नजर आ रही है। टाइगर का यह अंदाज देखते ही बनता है।
देखिए 'हीरोपंती 2' का पोस्टर
पिछले साल हुई थी फिल्म 'हीरोपंती 2' की घोषणा
'हीरोपंती 2' का ऐलान पिछले साल नवंबर में हुआ था। इस फिल्म के निर्देशक अहमद खान हैं, जो टाइगर की 'बागी 2' और 'बागी 3' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं साजिद नाडियाडवाला। 'हीरोपंती' के निर्माता भी साजिद ही थे। फिल्म में टाइगर को अभिनेत्री कृति सैनन के साथ रोमांस करते देखा गया था और 'हीरोपंती 2' में एक बार फिर कृति के साथ पारी खेलने वाले हैं।
'वॉर' के सीक्वल पर भी टाइगर ने लगाई मुहर
टाइगर ने इस खबर पर भी अपनी मुहर लगा दी है कि उनकी और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' के सीक्वल पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, "इस फिल्म ने सफलता के एक अलग स्तर को छुआ। सीक्वल में मेरे किरदार को वापस लाया जा रहा है, जो मेरे लिए खुशी की बात है। 'वॉर' में आपने मेरी बॉडी नहीं देखी।" टाइगर ने आगे कहा कि स्क्रिप्ट में दोनों को एक साथ दिखाने पर काम चल रहा है।
'गणपत' और 'बागी 4' में भी नजर आएंगे टाइगर
टाइगर पिछले साल फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'गणपत' और 'बागी 4' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस पर बात करते हुए हाल ही में टाइगर ने कहा था, "बतौर अभिनेता अपने छह वर्षों के दौरान मुझे जो मिला है, उसके लिए मैं सचुमच दर्शकों का आभारी हूं। मैं कड़ी मेहनत जारी रखता हूं ताकि ईश्वर ने मुझे जो सफलता दी है, मैं उसे बरकरार रखूं।"