राजकुमार राव इन फिल्मों में आएंगे नजर, खाते में 1 बायोपिक भी
क्या है खबर?
राजकुमार राव आज भले ही अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये लेते हों, लेकिन एक वक्त था, जब वह बिस्कुट खाकर पेट भरते थे और खाने के लिए अपने दोस्तों पर निर्भर रहते थे।
राजकुमार ने सफलता का यह मुकाम हासिल करने के लिए खूब पापड़ बेले हैं।
आजकल वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' के लिए वाहवाही लूट रहे राजकुमार 31 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मनाने वाले हैं।
आइए एक नजर उनकी आगामी फिल्मों पर डालते हैं।
#1
'स्त्री 2'
राजकुमार और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
महज 14 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब इस फिल्म के सीक्वल में भी राजकुमार अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले हैं।
फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ही हैं, वहीं प्रोडक्शन की जिम्मेदारी एक बार फिर दिनेश विजान संभाल रहे हैं।
यह अगले साल अगस्त में दर्शकों के बीच आएगी।
#2
'श्री'
राजकुमार के खाते से एक बायोपिक भी जुड़ी है। इसका नाम फिलहाल 'श्री' रखा गया है। यह जाने-माने उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।
इसमें राजकुमार एक दृष्टिबाधित छात्र के उद्योगपति बनने के संघर्षों को पर्दे पर उतारेंगे।
यह फिल्म इस साल 15 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
#3
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
राजकुमार के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का भी बड़े समय से इंतजार है। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी।
यह फिल्म शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। इसमें राजकुमार और जाह्नवी दोनों ही क्रिकेटर की भूमिका में दिखने वाले हैं।
फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।
पहले यह 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी।
#4
'बचपन का प्यार'
पिछले कुछ दिनों से राजकुमार की यह फिल्म चर्चा में है। फिल्म का नाम 'बचपन का प्यार' बताया जा रहा है और खबर है कि इसमें पहली बार उनकी जोड़ी अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ जमने वाली है।
अनुभव सिन्हा इस फिल्म के निर्माता हैं।
यह लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन अपूर्वा धर बडगइयां करेंगे, जिन्होंने इससे पहले जितेंद्र कुमार अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'चमन बहार' का निर्देशन किया था।
#5
भगत सिंह की भूमिका भी चर्चा में
राजकुमार एक ऐसे अभिनेता हैं, जो किसी भी भूमिका में जान डाल देते हैं। वह बहुत जल्द भगत सिंह के किरदार में भी नजर आने वाले हैं।
2017 में सुभाष चंद्र बोस का किरदार बेहतरीन रूप से निभाने के बाद अब राजकुमार स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के किरदार को पर्दे पर उतारने की तैयारियां कर रहे हैं।
वह इसे लेकर काफी उत्सहित हैं और स्क्रिप्टिंग में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राजकुमार के करियर की पहली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' थी। यह सुनते ही कि वह ऑडिशन में पास हो गए हैं, अभिनेता अपने घुटनों के बल बैठे और फौरन अपनी मां को फोन कर अपने करियर के इस बड़े ब्रेक के बारे में बताया।