Page Loader
'हीरामंडी': OTT पर 'मुगल-ए-आजम' जैसा माहौल बनाएंगे भंसाली, इस फॉर्मेट में रिलीज होगी सीरीज
संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' को 'मुगल-ए-आजम' की तरह भव्य बनाने की तैयारी में

'हीरामंडी': OTT पर 'मुगल-ए-आजम' जैसा माहौल बनाएंगे भंसाली, इस फॉर्मेट में रिलीज होगी सीरीज

Apr 24, 2023
07:35 pm

क्या है खबर?

संजय लीला भंसाली ने जब से अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' का ऐलान किया है, यह लगातार चर्चा में है। यह भंसाली की डिजिटल डेब्यू है, इसलिए निर्देशक इसे भव्य बनाने के लिए कोई काेर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भव्य सेट और अलग कहानी लोगों के सामने पेश करने की कला भंसाली को दूसरे निर्देशकों से अलग करती है। अब वह 'हीरामंडी' के रूप में एक ऐसी सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो मुगल-ए-आजम सरीखी होगी।

अनुभव

स्क्रीन से नहीं हटेंगी दर्शकों की नजरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरामंडी' को भंसाली भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' जैसा बनाने की तैयारी में हैं। हर फ्रेम में कला का काम है। दर्शक एक सेकेंड के लिए भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे। भंसाली रचनात्मकता और कला का एक अद्भुत संगम पेश करने वाले हैं। उन्होंने इसके एक-एक सीन पर जी-तोड़ मेहनत की है और वह दर्शकों को एक शानदार डिजिटल अनुभव देने के लिए तैयार हैं, जिसका असर दर्शकों के दिलों-दिमाग पर हमेशा रहेगा।

योजना

एक बार में दर्शकों के बीच नहीं आएंगे सारे एपिसोड

'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आएगी और अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे सीरीज से सीजनल शो में बदलने का फैसला किया है। मतलब यह कि यह सीजनल फॉर्मेट में रिलीज होगी। 8 एपिसोड का पहला सीजन 2023 की दूसरी छमाही में आएगा। इसके सभी एपिसोड एक बार में रिलीज नहीं होंगे और हर एपिसोड एक फिल्म की तरह होगा। इस सीरीज से जुड़े हर कलाकार से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया हुआ है कि ताकि इससे जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो।

सीरीज

14 साल पहले भंसाली के दोस्त ने दिया था 'हीरामंडी' का आइडिया

इस साल फरवरी में 'हीरामंडी' का टीजर रिलीज हुआ था। भंसाली बताते हैं कि उन्हें ये आइडिया 14 साल पहले उनके दोस्त मोईन बेग ने दिया था, लेकिन तब वह इस पर काम नहीं कर पाए। भंसाली कहते हैं कि फिल्म के बजाय सीरीज पर काम करना बेहद कठिन है क्योंकि अगर सीरीज बनाते समय एक भी महत्वपूर्ण शॉट छूट गया तो फिर स्क्रिप्ट पर वापस जाना पड़ता है। उनके मुताबिक, उन्होंने 'हीरामंडी' में अपनी तरफ से शत-प्रतिशत दिया है।

कहानी

आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है कहानी

'हीरामंडी' की कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है. सीरीज में प्यार, धोखा, राजनीति और तवायफ कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा। 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल जैसी कई अभिनेत्रियां अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। 'हीरामंडी' पर भंसाली पहले फिल्म बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सीरीज की पेशकश कर दी।