संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' की पहली झलक, इन अभिनेत्रियों के चेहरे से उठा पर्दा
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' लंबे समय से चर्चा में थी। इस सीरीज में सिनेमा जगत की कई अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं।
'हीरा मंडी' की स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती थीं, जिससे सीरीज को लेकर दर्शकों की उस्तुकता बनी हुई थी।
आखिरकार इसकी पहली झलक दर्शकों को देखने को मिल गई है। शनिवार को नेटफ्लिक्स ने शो का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सभी अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
टीजर
टीजर में दिखीं ये कलाकार
शनिवार को नेटफ्लिक्स ने शो के दो पोस्टर और दो टीजर जारी किए।
टीजर में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख बेहद खूबसूरत गेटअप में नजर आ रही हैं।
यह टीजर कहता है, 'संजय लीला भंसाली आपको बुला रहे हैं, उस दुनिया में जहां वेश्याएं रानी हुआ करती थीं।'
टीजर देखकर एक बात साफ हो गई कि OTT पर भी भंसाली अपनी फिल्मों वाली भव्यता को लेकर आए हैं।
नेटफ्लिक्स
भंसाली की भव्यता और कलाकारों की खूबसूरती लेकर आया नेटफ्लिक्स
टीजर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'एक और समय, एक और दौर, एक और जादुई दुनिया, जो संजय लीला भंसाली ने बनाई है। हम इस दुनिया का हिस्सा बनने के लिए बेसब्र हैं। ये है हीरामंडी की दुनिया की पहेली की पहली झलक।'
एक अन्य टीजर के साथ नेटफ्लिक्स ने पूछा, 'भंसाली की भव्यता और और इनकी प्रतिभा और खूबसूरती, इससे बेहतर कोई जोड़ी हो तो हमें बताइये, हम इंतजार कर रहे हैं।'
मुमताज और शबाना
सीरीज से हटा दिया गया मुमताज और शबाना का रोल
'हीरामंडी' में वरिष्ठ कलाकार शबाना आजमी और मुमताज के होने की भी चर्चा थी।
सेट से मुमताज की भंसाली के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सीरीज से मुमताज और शबाना को रोल को हटा दिया गया है।
इस वेब सीरीज में जैकी श्रॉफ के होने की भी चर्चा है। जैकी और भंसाली ने इससे पहले 2002 की लोकप्रिय फिल्म 'देवदास' में साथ काम किया था।
प्रोजेक्ट
OTT पर भी दिखेगी फिल्मों वाली भव्यता
कुछ समय पहले एक पोर्टल से बात करते हुए भंसाली ने 'हीरामंडी' को अपने करियर में अब तक का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बताया था।
उनके अनुसार, यह आठ अलग-अलग फिल्म बनाने जैसा है। हर एपिसोड अपने आप में एक फिल्म के बराबर है।
भले यह OTT पर आ रही है, लेकिन फिल्ममेकिंग में भंसाली ने किसी तरह का समझौता नहीं किया है।
भंसाली ने पिछले साल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भंसाली की पिछली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को खूब पसंद किया गया था। भंसाली अपनी फिल्मों की भव्यता के कारण जाने जाते हैं। वह 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', 'देवदास' जैसी फिल्में बना चुके हैं।