महात्मा गांधी की बायोपिक सीरीज की शूटिंग इसी साल शुरू होगी, हंसल मेहता ने किया ऐलान
मशूहर फिल्म निर्माता हंसल मेहता भारत के स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी नेता रहे महात्मा गांधी के जीवन पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग वह जल्द शुरू करेंगे। वह रामचंद्र गुहा की प्रतिष्ठित पुस्तकों 'गांधी बिफोर इंडिया' और 'गांधी-द इयर्स दैट चेंज द वल्र्ड' पर आधारित सीरीज बनाएंगे, जिसका नाम 'गांधी' रखा गया है। महात्मा गांधी की बायोपिक में प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने गुहा से इसके राइट्स खरीदे हैं।
रामचंद्र गुहा की इन दो पुस्तकों पर आधारित होगी सीरीज
इस सीरीज के जरिए गांधी की अनकही कहानियों को दर्शकों के बीच लाया जाएगा। यह दूसरी बार है जब हंसल और प्रतीक एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले ये जोड़ी 'स्कैम 1992' का हिस्सा रही है। प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह समाज सुधारक और लेखक ज्योतिराव फुले की बायोपिक में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'वो लड़की है कहां' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी।