
सोमालियाई समुद्री लुटेरों पर आधारित सीरीज बनाएंगे हंसल मेहता और जय मेहता
क्या है खबर?
'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' ने फिल्ममेकर हंसल मेहता को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। 2020 में आई इस सीरीज को बेहिसाब लोकप्रियता मिली थी।
इस सीरीज को बाप-बेटे की जोड़ी यानी हंसल और जय मेहता ने निर्देशित किया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि हंसल और जय ने एक सीरीज के लिए हाथ मिलाया है। खबरों की मानें तो ये दोनों सोमालियाई समुद्री डाकू पर आधारित सीरीज लेकर आ रहे हैं।
रिपोर्ट
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस सीरीज का शीर्षक रखा गया 'पाइरेट्स'
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसल और जय ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक सीरीज के लिए हाथ मिलाया है। यह सीरीज सोमालियाई समुद्री डाकू को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी।
इस थ्रिलर सीरीज का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इस शो का शीर्षक अस्थायी तौर पर 'पाइरेट्स' रखा गया है।
इस सीरीज में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की टुकड़ी और क्रू-मेंबर्स को शामिल किया जाएगा। यह सच्ची घटना से प्रेरित होगी।
कहानी
ऐसी होगी सीरीज की कहानी
एक सूत्र ने कहा, "सीरीज 'पाइरेट्स' सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा है। यह एक बड़े कमर्शियल भारतीय जहाज की कहानी है, जिसे सोमालिया के तट से अपहरण कर लिया जाता है। इसमें दिखाया जाएगा कि लूट गए उस जहाज पर सवार चालक दल के साथ क्या होता है। वे कैसे इस अकल्पनीय और भयावह परिस्थितियों से गुजरते हैं।"
इसी थीम के इर्दगिर्द इस वेब सीरीज की कहानी बुनी गई है।
कलाकार
चंदन रॉय सान्याल समेत दिखेंगे ये कलाकार
शैलेश आर सिंह के कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा शो का निर्माण किया जाएगा। शो में समुद्री डकैती और कई भारतीय परिवारों पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला जाएगा।
सूत्र ने बताया कि भारतीय सिनेमा में इससे पहले इस तरह के कंटेंट पर काम नहीं किया गया है।
सीरीज में विवेक गोम्बर, दीपक तिजोरी, रजत कपूर, चंदन रॉय सान्याल, अमृता खानविलकर और गौरव पासवाला मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
शूटिंग
सीरीज की शूटिंग हो चुकी है शुरू
जय मेहता, विशाल कपूर, सुपर्ण वर्मा और वैभव विशाल ने शो का लेखन किया है। यह पहला भारतीय शो होगा, जो सोमालियाई समुद्री लुटेरों की समस्याओं को सामने लाएगा।
अगले साल के मध्य में सीरीज का प्रसारण होगा। इसकी शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
वर्तमान में केप टाउन में एक बड़े जहाज पर शो को शूट किया जा रहा है। केप टाउन, यूक्रेन और दिल्ली में 90 दिनों के शूटिंग शेड्यूल की योजना बनाई गई है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं हंसल
हंसल के निर्देशन में बन रही कई फिल्में रिलीज की राह देख रही हैं। वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है।
वह फिल्म 'स्वागत है' को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अलावा वह 'डेढ़ बीघा जमीन' को लेकर चर्चा में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेश और हंसल मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।