प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार पहली बार एक फैमिली ड्रामा फिल्म में साथ दिखेंगे
क्या है खबर?
वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में अपने शानदार अभिनय से प्रतीक गांधी ने सभी का दिल जीता था। वर्तमान में वह कई प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि प्रतीक भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह और हंसल मेहता की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभी इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है।
यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री खुशाली कुमार पहली बार दिखेंगी।
ट्विटर पोस्ट
भूषण की कंपनी टी-सीरीज ने शेयर की जानकारी
भूषण की कंपनी टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ऐलान किया है।
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर प्रतीक और खुशाली की तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी साझा की है।
टी-सीरीज के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, 'प्रतीक और खुशाली एक फैमिली ड्रामा फिल्म के लिए पहली बार साथ आ रहे हैं। यह एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी होगी, जो अपने हक के लिए लड़ता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टी-सीरीज का ट्विटर पोस्ट
.@pratikg80 and @KhushaliKumar come together for the first time for a family drama; a story of a common man's struggle to fight for what's rightfully his.
— T-Series (@TSeries) August 10, 2021
Directed by @justpulkit, filming begins on 18th August.🎬@TSeries #BhushanKumar @ShaaileshRSingh @MehtaHansal pic.twitter.com/oAm1inBL90
शूटिंग
18 अगस्त को शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म में निर्देशन की कमान राजकुमार राव अभिनीत सीरीज 'बोस डेड और अलाइव' के निर्देशक पुलकित संभालेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 18 अगस्त को शुरू होगी।
प्रतीक और खुशाली ने हाल ही में मुंबई में अपना लुक टेस्ट दिया है। ये दोनों कलाकार फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं। फिल्म में खुशाली प्रतीक के अपोजिट भूमिका में नजर आएंगी।
भूषण, कृष्ण कुमार, शैलेश और हंसल मेहता मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
बयान
फिल्म को लेकर भूषण ने क्या कहा?
फिल्म को लेकर भूषण ने कहा, "फिल्म की कहानी साधारण लेकिन वास्तविकता से परिपूर्ण है। इसकी कहानी हमारे देश के हजारों लोगों को अपनी कहानी लगेगी। मैं खुश हूं कि शैलेश, हंसल और मैं एक बार फिर साथ में काम कर रहे हैं।"
निर्देशक पुलकित ने बताया, "यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है और मेरे दिल के करीब है। यह आम आदमी के सम्मान की कहानी है, जो अपनी जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष करता है।"
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हैं खुशाली और प्रतीक
खुशाली ने हाल ही में आर माधवन और अपारशक्ति खुराना के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
वहीं, प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह निर्देशक हार्दिक गज्जर की फिल्म 'अतिथि भूतो भव:' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा वह अरशद सईद की फिल्म 'वो लड़की है कहां' में भी नजर आएंगे।