Page Loader
रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुईं दीपिका की फिल्म 'गहराइयां'
ऑनलाइन लीक हुईं दीपिका की फिल्म 'गहराइयां'

रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुईं दीपिका की फिल्म 'गहराइयां'

Feb 11, 2022
07:04 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार खत्म हो गया है। फिल्म आज यानी 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के बीच आ गई है। हालांकि, फिल्म के रिलीज होते ही निर्माताओं को जोर का झटका लगा है। दरअसल, फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसके बाद लोग धड़ाधड़ इसे डाउनलोड कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

ऑनलाइन लीक

कई पाइरेसी साइटों पर मौजूद है फिल्म

'गहराइयां' रिलीज होने के साथ ऑनलाइन लीक भी हो गई है। 'गहराइयां' अपनी रिलीज के पहले ही दिन टोरेंट की वेबसाइट और टेलीग्राम के चैनल्स पर लीक हो गई है। कई चेतावनी मिलने के बावजूद पायरेसी वेबसाइटों ने फिल्म को नहीं बख्शा। फिल्म HD प्रिंट पर उपलब्ध है। कई पाइरेसी साइटों पर फिल्म फ्री में देखी जा सकती है। फिल्म OTT पर रिलीज हुई है तो व्यूअर्स के नंबर और प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर पर भी असर पड़ सकता है।

कहानी

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका ने अलीशा नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने अतीत को भुला नहीं पाती और अपने आज से खुश नहीं है। अलीशा की मुलाकात जैन से होती है, जो उसकी जिंदगी में प्यार और विश्वास की कमी पूरा करता है। सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी रिश्तों की उलझनों पर बनी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं।

फिल्में

ये फिल्में भी हुईं पाइरेसी का शिकार

'गहराइयां' इकलौती फिल्म नहीं है, जो पाइरेसी की शिकार हुई है। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे', साउथ फिल्म 'मिन्नल मुरली' भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। 'सूर्यवंशी', रजनीकांत की 'अन्नाथे', सूर्या की 'जय भीम' भी पाइरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हो चुकी है। 'गहराइयां' से पहले इन फिल्मों के HD प्रिंट भी पायरेटेड वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए थे। हालांकि, इससे निर्माताओं को काफी नुकसान और मायूसी का सामना करना पड़ा था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

भारत में फिल्मों के ऑनलाइन लीक के लिए तमिलरॉकर्स, फिल्मी वैप आदि कई गैरकानूनी वेबसाइटें जिम्मेदार हैं। इन वेबसाइटों को चलाने वाले संचालकों को पुलिस गिरफ्तार करती है। सरकार इन पर रोक लगा देती है, लेकिन ये वेबसाइट नए डोमेन नेम से चालू रहती हैं।

फिल्में

दीपिका की ये फिल्में भी हैं लाइन में

दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में दिखेंगी। वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रही हैं। दीपिका हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं। वह काफी समय से साउथ के मशहूर निर्देशक नाग अश्विन की अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और अमिताभ नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म का नाम 'प्रोजेक्ट K' रखा गया है।