Page Loader
क्यों देखें दीपिका की फिल्म 'गहराइयां'? ये हैं पांच बड़े कारण
फिल्म ‘गहराइयां’ देखने के पांच कारण

क्यों देखें दीपिका की फिल्म 'गहराइयां'? ये हैं पांच बड़े कारण

Feb 09, 2022
09:52 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म '83' में दिखी थीं। यूं तो आने वाले दिनों में वह कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी, लेकिन उनकी फिल्म 'गहराइयां' भी कम सुर्खियों में नहीं है। यह जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाली है। 'गहराइयां' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जो 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। आइए पांच ऐसे कारण जानते हैं, जो आपको यह फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगे।

#1

फिल्म का कॉन्सेप्ट

यूं तो रिलेशनशिप ड्रामा फिल्में बॉलीवुड में पहले भी बन चुकी हैं, , लेकिन 'गहराइयां' का कॉन्सेप्ट नया है। यह थोड़ा हटकर है। ये फिल्म जटिल आधुनिक रिश्तों को बयां करती है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं तथा उन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी दिखाया गया है, जो शायद ही आपने पहले कभी किसी फिल्म में देखा हो।

#2

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट शानदार है। 'गहराइयां' में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा हैं। पहले इन कलाकारों को कभी साथ नहीं देखा गया। एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि इस फिल्म में उनका किरदार उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है। कोई शक नहीं कि दीपिका एक बेहतरीन अदाकारा हैंं। दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी भी फिल्म को खास बनाते हैं, जो 'गली बॉय' जैसी फिल्म में एमसी शेर बनकर सबका दिल जीत चुके हैं।

#3

शकुन बत्रा का निर्देशन

'गहराइयां' शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी है, जो 'एक मैं और एक तू' व 'कपूर एंड सन्स' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। अनन्या का कहना है कि जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला था तो वह हैरान हो गई थीं कि उन्हें सचमुच अपने ड्रीम डायरेक्टर शकुन की यह फिल्म ऑफर हुई है। उन्होंने खुद को इतनी खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनने के काबिल नहीं समझा था।

#4

फिल्म का संगीत

'गहराइयां' का टाइटल सॉन्ग 'तू मर्ज है दवा भी' आजकल सबकी जुबां पर है। इसमें सभी किरदारों की लव केमिस्ट्री नजर आ रही है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। फिल्म का गाना 'डूबे' भी इस फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा करता है। गानों के बोल बड़ी गहराई से लिखे गए हैं। गानों का प्रेजेंटेशन कमाल का है। फिल्म का पेपी डांस नंबर 'बेकाबू' भी झूमने पर मजबूर कर रहा है।

#5

इंटीमेसी डायरेक्टर की भूमिका

'गहराइयां' में कलाकारों के बीच जमकर बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं, जिनकी बानगी इसके गानों में भी दिख चुकी है। इस फिल्म के इंटीमेट दृश्यों को बेहतर बनाने के लिए बकायदा इंटीमेसी डायरेक्टर को साइन किया गया था। जब से यह खबर सामने आई, फिल्म लगातार चर्चा में है। दरअसल, इस शब्द से अब तक बॉलीवुड अनजान था। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसमें फिल्म की कास्ट और क्रू के अलावा इंटीमेसी डायरेक्टर ने भी अहम भूमिका निभाई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इंटीमेसी डायरेक्टर को इंटीमेसी स्पेशिलिस्ट भी कहा जाता है, जिसका काम होता है कि कैसे किसी इंटीमेट सीन को बेहतर बनाया जाए। वह एक्टर से इंटीमेट सीन पर बात करता है, उस सीन को सही अंदाज में समझाता है और उसकी रिहर्सल आदि करवाता है।