LOADING...
'गहराइयां' के अभिनेता धैर्य करवा ने गुपचुप रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
'गहराइयां' के अभिनेता धैर्य करवा ने गुपचुप रचाई शादी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhairyakarwa)

'गहराइयां' के अभिनेता धैर्य करवा ने गुपचुप रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

Apr 08, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' में उनके पति की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता धैर्य करवा ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में अपनी मंगेतर के साथ सात फेरे लिए। धैर्य की शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी दुल्हन के साथ मंडप में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीर

जयपुर में हुई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शादी जयपुर में हुई और यह एक निजी समारोह था, जिसमें केवल जोड़े के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। वायरल हो रही तस्वीर में धैर्य सफेद और गुलाबी रंग की शेरवानी पहने हुए हैं, वहीं उनकी दुल्हन ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना हुआ है। काम के मोर्चे पर बात करें तो धैर्य ने 'गहराइयां' के अलावा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'अपूर्वा' और '83' जैसी फिल्मों में काम किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

Advertisement