फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में थे भर्ती
मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का आज यानी 29 दिसंबर को निधन हो गया है। वे 60 साल के थे। न्यूज 18 के अनुसार, उनके दोस्त और निर्माता कलीम खान ने इस खबर की पुष्टि की है। पिछले दिनों (3 दिसंबर) नितिन को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी और वह 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
नितिन ने इन फिल्मों में किया काम
गौरतलब है कि नितिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनमोहन के बेटे हैं। पिता की तरह नितिन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। नितिन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था। उन्होंने 'बोल' (1992), 'सेना' (1996), 'शूल' (1999), 'लव के लिए कुछ भी करेगा' (2001), 'दस' (2005), 'यमला पगला दीवाना' (2011), 'रेडी' (2011) जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। वहीं उनके पिता ने भी 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' जैसी फिल्मों में काम किया।