
'बोल राधा बोल' से 'लाडला' तक, नितिन मनमोहन की पांच सर्वश्रेष्ठ फिल्में
क्या है खबर?
दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन को शनिवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में उनका इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
आइए नितिन की पांच बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
बोल राधा बोल
'बोल राधा बोल' 1992 में रिलीज हुई एक रोमांटिक फिल्म है, जिसने ऋषि कपूर और जूही चावला को अपार शोहरत दिलाई।
ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में अनोखी प्रेम कहानी दिखाई गई है। शहरी लड़के के किरदार में दिखे ऋषि को गांव की मासूम लड़की (जूही) से प्यार हो जाता है।
डेविड धवन ने फिल्म का निर्देशन किया था, जबकि इसके निर्माण की बागडोर फिल्ममेकर नितिन ने संभाली थी।
#2
लाडला
नितिन ने ही 1994 में आई फिल्म 'लाडला' को प्रोड्यूस किया था। बड़े कलाकारों से सजी उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
यह अभिनेता अनिल कपूर के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। इसमें दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और रवीना टंडन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
राज कंवर ने इसका निर्देशन किया था और इसकी पटकथा अनीस बाज्मी ने लिखी थी।
नितिन के प्रशंसको को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
#3
चल मेरे भाई
सलमान खान, संजय दत्त और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'चल मेरे भाई' को नितिन ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म 2000 में रूपहले पर्दे पर आई थी।
लव ट्राएंगल पर आधारित फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा था। इसमें दिखाया गया है कि कैसे दो भाइयों को एक ही महिला से प्यार हो जाता है।
इस फिल्म ने 22.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसे 14 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था।
#4
भूत
'भूत' के लिए नितिन ने राम गोपाल वर्मा के साथ हाथ मिलाया था। इस फिल्म की गिनती सर्वश्रेष्ठ हॉरर फिल्मों में होती है।
2003 में आई 'भूत' से नितिन प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हुए थे।
फिल्म एक विवाहित कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए फ्लैट में रहने जाता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि फ्लैट में भूतों का साया है।
उर्मिला मातोंडकर, अजय देवगन, फरदीन खान और नाना पाटेकर फिल्म में दिखे थे।
#5
रेडी
2011 में आई सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के प्रोड्यूसर नितिन हैं।
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये बटोरे थे। अनीज बाज्मी ने इसका निर्देशन किया था।
असिन और परेश रावल ने फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाई थी। प्रीतम चक्रवर्ती, देवी श्री प्रसाद और संदीप शिरोडकर ने इसमें अपना संगीत दिया था।
इसे आज भी सलमान की लोकप्रिय फिल्मों में गिना जाता है।