'मालिक' रिव्यू: फिल्म देख जनता बोली- राजकुमार राव ने डाली जान, पर कहानी ने किया काम-तमाम
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव पिछली बार फिल्म 'भूल चूक माफ' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह सफल रही। अब राजकुमार 'मालिक' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हो गए हैं। फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं। यह पहला मौका है, जब फिल्म में राजकुमार ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। लोगों ने फिल्म देख सोशल मीडिया पर अपना फैसला सुना दिया है। आइए जानें क्या बोली जनता।
प्रतिक्रिया
राजकुमार की रंगबाजी ने जीते दिल
एक यूजर ने लिखा, 'राजकुमार पर्दे पर छा गए या कह लो कि ये उनके करियर की अब तक की सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस है, लेकिन फिल्म झेली नहीं जाती।' एक ने लिखा, 'बॉलीवुड के मालिक बने राजकुमार, पर फिल्म दोयम दर्जे की है।' एक कमेंट है, 'राजकुमार का उम्दा अभिनय भी इस बेकार फिल्म को नहीं बचा सकता।' एक लिखते हैं, 'राजकुमार राव ने तो पूरी जान फूंक की, पर कहानी ने बेड़ा गर्क कर दिया।'
ट्विटर पोस्ट
पर्दे पर छाए राजकुमार राव
MAALIK मालिक : movie review
— Aryaman Singh Pawar (@Aryaman_Singh20) July 11, 2025
⭐⭐
Movie is below average 😞
But Rajkummar Rao's performance is 🥵🔥 pic.twitter.com/JdAt3us5HY
अफसोस
फिल्म का टिकट खरीदकर पछताई जनता
कुछ को फिल्म के स्क्रीनप्ले ने निराश किया तो कुछ को क्लाइमैक्स रास नहीं आया। एक ने तो यहां तक लिख दिया कि वो 'मालिक' देखने सिनेमाघर में आई थीं, लेकिन फिर महसूस किया कि वही इकलौती हैं, इसलिए उन्हें डर लगा कि कहीं शो रद्द ही ना हो जाए। एक कमेंट है, 'स्क्रीनप्ले इतना उलझा हुआ है कि आप पछताएंगे कि आपने टिकट पर पैसे क्यों खर्च किए!' एक ने लिखा, 'दूसरे हाफ में आते-आते यह हांफ जाती है।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
seated for maalik in an empty theatre. the show almost got cancelled because i am the only one here ☹️
— defective pikachu⁷ (@kishi_asf) July 11, 2025
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटा दीपक (राजकुमार) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी किस्मत के आगे झुकने को तैयार नहीं, बल्कि वह अपने पिता की किस्मत बदलकर उसे एक मजबूत बेटे का बाप बनाने पर आमादा है। उसे यह मौका तब मिलता है, जब इलाके के बाहुबली नेता शंकर सिंह (सौरभ शुक्ला) का गुर्गा उसके पिता के ऊपर ट्रैक्टर चलवा देता है। बस यहीं से शुरू होती है दीपक के मालिक बनने की कहानी।
एक्शन
देसी गैंगस्टर फिल्म के एक्शन सीन कमाल
इस फिल्म को समीक्षकों से भी कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं। हालांकि, राजकुमार ने सबका दिल जीत लिया है। फिल्म में उनका एक खतरनाक और खौफनाक अवतार सामने आया है, जो चौंकाता है। मानुषी छिल्लर के अभिनय को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। सौरभ शुक्ला असर छोड़ जाते हैं, लेकिन उनका स्क्रीन टाइम काफी कम है। ये पुलकित के निर्देशन में बनी एक देसी गैंगस्टर फिल्म है, जिसके एक्शन सीन बवाल हैं।