के के मेनन की 'लव ऑल' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता के के मेनन की फिल्म 'लव ऑल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसमें श्री स्वरा और स्वास्तिका मुखर्जी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'लव ऑल' की कहानी पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पर आधारित है। इसका निर्माण आनंद पंडित ने महेश भट्ट और पुलेला गोपीचंद के साथ मिलकर किया है। फिल्म का निर्देशन सुधांशु शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'लव ऑल' 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मनीष सिंघल, दिलीप सोनी जयसवाल, राहुल वी दुबे और संजय सिंह 'लव ऑल' के सह-निर्माता हैं। फिल्म की कहानी सुधांशु शर्मा ने लिखी है। ट्रेलर से पहले 'लव ऑल' का पहला पोस्टर और टीजर सामने आ चुका है, जिसमें सभी कलाकार दमदार अवतार में नजर आए।
कौन हैं पुलेला गोपीचंद?
पुलेला गोपीचंद पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच हैं। गोपीचंद ने 2001 में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे। 1996 से वह लगातार 5 साल तक भारतीय नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रहे थे। उन्होंने 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष टीम और पुरुष एकल में रजत और कांस्य पदक जीता था। उनके कोच के पद पर रहते हुए ही साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को उनके ओलंपिक पदक जीते हैं।