
आनंद पंडित ने किया नई फिल्म 'लव ऑल' का ऐलान, पहला पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता आनंद पंडित ने बुधवार (19 जुलाई) को अपनी नई फिल्म 'लव ऑल' का ऐलान कर दिया है। इसके निर्माण के लिए उन्होंने महेश भट्ट और पुलेला गोपीचंद के साथ हाथ मिलाया है।
फिल्म का निर्देशन सुधांशु शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
'लव ऑल' में के के मेनन, श्री स्वरा और स्वास्तिका मुखर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पर आधारित होगी।
लव ऑल
रिलीज तारीख से भी उठाया पर्दा
मनीष सिंघल, दिलीप सोनी जयसवाल, राहुल वी दुबे और संजय सिंह 'लव ऑल' के सह-निर्माता हैं।
इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।
यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
'लव ऑल' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
MAHESH BHATT - PULLELA GOPICHAND - ANAND PANDIT JOIN HANDS… KAY KAY STARS IN SPORTS-DRAMA ‘LOVE ALL’… #MaheshBhatt, legendary badminton player #PullelaGopichand and #AnandPandit present #LoveAll, directed by #SudhanshuSharma… Stars #KayKayMenon, #Shriswara and… pic.twitter.com/RTxsDs5Bmf
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2023