Page Loader
फरहान अख्तर ने किया नई फिल्म का ऐलान, रोड ट्रिप पर निकलेंगी प्रियंका, कैटरीना और आलिया
फरहान अख्तर की फिल्म में दिखेंगी प्रियंका, कैटरीना और आलिया

फरहान अख्तर ने किया नई फिल्म का ऐलान, रोड ट्रिप पर निकलेंगी प्रियंका, कैटरीना और आलिया

Aug 10, 2021
04:21 pm

क्या है खबर?

फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। उनकी इस फिल्म का नाम होगा 'जी ले जरा', जो कि एक रोड ट्रिप पर आधारित होगी। फिल्म की स्टारकास्ट कमाल की है। इसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की तिकड़ी नजर आएगी। इस खबर से प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं। आइए जानते हैं फरहान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

घोषणा

निर्देशन में वापसी कर फूले नहीं समा रहे फरहान

फैंस बतौर निर्देशक फरहान अख्तर की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब अभिनेता ने बतौर निर्देशक ट्विटर पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फरहान ने ट्वीट किया, 'क्या किसी ने रोड ट्रिप के बारे में कहा है? बतौर डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान कर बहुत रोमांचित हूं। इसकी घोषणा करने के लिए 'दिल चाहता है' के 20 साल पूरा करने से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है?'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फरहान का पोस्ट

शुरुआत

अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फरहान ने लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' की शूटिंग 2022 में शुरू होगी। सड़क पर फिर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' इससे पहले फरहान ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल चाहता है' में भी दोस्ती के रिश्ते को बड़े पर्दे पर बखूबी पेश किया था। फिल्म 'जी ले जरा' की कहानी जोया अख्तर ने लिखी है। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

जानकारी

पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी ये तीन हसीनाएं

यह पहला मौका होगा, जब इंडस्ट्री की ये तीन शानदार अभिनेत्रियां एक साथ होंगी। तभी तो प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस कास्टिंग पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां प्रियंका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं, वहीं, कैटरीना को आखिरी बार फिल्म 'भारत' में देखा गया था। दूसरी तरफ आलिया को आखिरी बार फिल्म 'सड़क 2' में देखा गया था। बता दें कि कैटरीना और आलिया के बीच असल में काफी अच्छी दोस्ती है।

फिल्में

ये हैं प्रियंका, कैटरीना और आलिया की आने वाली फिल्में

प्रियंका टीवी सीरीज 'सिटाडेल' में काम कर रही हैं। वह हॉलीवुड स्टार कियानू रीव्स की फिल्म 'मैट्रिक्स 4' और फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' में नजर आएंगी। कैटरीना 'टाइगर 3' और 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। वह सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'फोन भूत' का भी हिस्सा हैं। कैटरीना निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म में विजय सेतुपति के साथ काम कर रही हैं। आलिया भट्ट जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'ब्रह्मास्त्र', 'डार्लिंग्स' व 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी।