Page Loader
फिल्म 'टाइगर 3' में अपने करियर का सबसे बड़ा एक्शन सीन करेंगी कैटरीना कैफ
फिल्म 'टाइगर 3' में अपने करियर का सबसे बड़ा एक्शन सीन करेंगी कैटरीना कैफ

फिल्म 'टाइगर 3' में अपने करियर का सबसे बड़ा एक्शन सीन करेंगी कैटरीना कैफ

Jul 31, 2021
09:20 pm

क्या है खबर?

कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने को मिली। फिल्म में अपने काम से कैटरीना ने दर्शकों को खुश कर दिया। कैटरीना अब उन्हीं फिल्मों का चयन कर रही हैं, जिनमें उनके पास करने के लिए कुछ हो। 'टाइगर 3' में भी वह धमाल मचाने वाली हैं। खबर है कि इसमें कैटरीना अपने करियर का सबसे बड़ा एक्शन सीन फिल्माने जा रही हैं। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

दर्शकों को अपने स्टंट से हैरान करेंगी कैटरीना

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ ना सिर्फ कैटरीना की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, बल्कि दर्शक कैटरीना को पर्दे पर खतरनाक एक्शन सीन करते भी देखेंगे। उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। निर्माताओं ने कैटरीना के लिए फिल्म में एक बड़ा एक्शन सीन प्लान किया है। इसे कैटरीना का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन सीन बताया जा रहा है। फिल्म में वह ऐसे स्टंट करती दिखेंगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए।

जानकारी

फिल्म में कैटरीना ने खुद ही किए हैं सारे एक्शन

कैटरीना फिल्म में अपने कैरैक्टर जोया को एक स्तर और आगे बढ़ाना चाहती हैं। यह एक सोलो एक्शन सीन होगा। खास बात यह है कि यह सिर्फ कैटरीना के करियर के लिए बड़ा नहीं होगा, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक किसी भी अभिनेत्री को इतना खतरनाक स्टंट करते नहीं देखा गया है। फिल्म में कैटरीना ने सारे एक्शन सीन खुद ही किए हैं। दृश्यों को वास्तविक बनाने के लिए उन्होंने बॉडी डबल का सहारा नहीं लिया है।

सफलता

'टाइगर' सीरीज की पिछली दोनों फिल्में थीं बॉक्स ऑफिस पर हिट

टाइगर' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इसके बाद 2017 में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थी। यह भी सुपरहिट हुई थी। अब 'टाइगर 3' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। पहली दो फिल्मों की तर्ज पर उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी।

फिल्में

कैटरीना की ये फिल्में भी हैं कतार में

कैटरीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में भी देखा जाएगा। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आएंगे। कैटरीना निर्देशक अली अब्बास जफर की एक फिल्म में सुपरवुमन का रोल करती दिखेंगी। कैटरीना निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।