Page Loader
कटरीना कैफ को लेकर फिल्म बनाएंगे 'अंधाधुन' के डायरेक्टर, विजय सेतुपति के साथ आएंगी नजर!

कटरीना कैफ को लेकर फिल्म बनाएंगे 'अंधाधुन' के डायरेक्टर, विजय सेतुपति के साथ आएंगी नजर!

Jan 11, 2021
04:09 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड को 'अंधाधुन', 'एजेंट विनोद' और 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक श्रीराम राघवन अब अपने अगले प्रोजेक्ट के साथ बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। दरअसल, राघवन दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय सेतुपति को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। विजय के चाहने वाले लंबे वक्त से उन्हें बॉलीवुड में देखने का इंतजार कर रहे हैं। वही, राघवन अपनी इस फिल्म में कटरीना कैफ को विजय सेतुपति के अपोजिट पेश करने वाले हैं।

योजना

दिलचस्प कहानी पेश करने की योजना बना रहे हैं राघवन

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम राघवन इस वक्त अपनी फिल्म 'इक्कीस' का काम रुकने की वजह से कुछ वक्त के लिए फ्री हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान देने का फैसला किया है। अब राघवन अपनी इस नई फिल्म में एक दिलचस्प कहानी पेश करने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दर्शकों को इसमें कटरीना और विजय सेतुपति के रूप में एक फ्रेश जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है।

पिछली डेब्य फिल्म

आमिर की फिल्म में दिखने वाले थे विजय सेतुपति

गौरतलब है कि विजय सेतुपति पहले आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले थे। इस फिल्म से ही वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। हालांकि, कुछ समय बाद ही विजय ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद ही आमिर ने भी विजय और आर माधवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विक्रमवेधा' के हिन्दी रीमेक से अपने हाथ पीछे खींच लिए।

फिल्म

वरुण धवन के साथ भी फिल्म बना रहे हैं श्रीराम राघवन

बता दें कि श्रीराम राघवन काफी समय से अपनी फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। इसमें वरुण धवन को लीड रोल में देखा जाएगा। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पिछले दिनों उनकी इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। अब वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में दोबारा शुरू करेंगे। इसी कारण उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करने की योजना बनाई है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कटरीना और विजय सेतुपति

कटरीना की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय वह 'सूर्यवंशी' की रिलीज के इंतजार में हैं। इसके अलावा उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत', 'टाइगर 3' और अली अब्बास जफर की नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सुपरवीमेन' में भी देखा जाने वाला है। वहीं, विजय सेतुपति के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही फिल्म 'तुगलक दरबार', 'Kadaisi Vivasayi', 'Uppena', 'Navarasa', 'Maamanithan', 'Laaban', 'Yaadhum Oore Yaavarum Kelir' और 'कोरोना कुमार' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।