
क्या 'जुग जुग जियो' में वरुण के साथ थिरकेंगी 'सेक्रेड गेम्स' से मशहूर हुईं एलनाज नौरोजी?
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन फिल्म 'जुग जुग जियो' को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। खबर है कि इसमें वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री एलनाज नौरोजी भी नजर आएंगी।
वह वरुण के साथ फिल्म के एक स्पेशल डांस नंबर पर पर ठुमके लगाती दिखेंगी। आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
पार्टी सीक्वेंस में डांस का तड़का लगाएंगी एलनाज
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'जुग जुग जियो' के गाने पर वरुण धवन के साथ एलनाज नौरोजी नजर आएंगी। दोनों फिल्म के एक स्पेशल डांस नंबर पर थिरकते दिखेंगे।
एंटरटेनमेंट पोर्टल को एक सूत्र ने कहा, "फिल्म में एक शानदार पार्टी सीक्वेंस है। जल्द ही वरुण और एलनाज इस गाने की शूटिंग शुरू करेंगे।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस धमाकेदार पार्टी नंबर में अनिल कपूर और मनीष पॉल भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
स्टारकास्ट
'जुग जुग जियो' में काम कर रहे ये कलाकार
'जुग जुग जियो' में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में यूट्यूबर प्राजकता कोहली भी नजर आने वाली हैं। यह उनकी पहली फिल्म होगी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस फिल्म में दो पीढ़ियों की जोड़ियों की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म नॉर्थ इंडियन परिवार पर आधारित होगी।
इसमें वरुण को एक NRI की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि नीतू कपूर और अनिल कपूर पर कई मजेदार दृश्य फिल्माए गए हैं।
परिचय
जानिए एलनाज नौरोजी के बारे में
एलनाज नौरोजी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की मॉडल हैं, जो अपने लुक्स के साथ प्रयोग करने से कतराती नहीं हैं।
एलनाज को भारत में असली लोकप्रियता 'सेक्रेड गेम्स' में अभिनय करने के बाद मिली। उसके बाद उन्होंने दूसरी वेब सीरिज और म्यूजिक वीडियो के लिए भी काम किया और आज वह एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।
एलनाज जल्द ही फिल्म 'संगीन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे वरुण
वरुण हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। दिनेश विजान की इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन दिखाई देंगी।
वरुण जल्द ही फिल्म 'रणभूमि' में नजर आएंगे। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के निर्देशन की कमान शशांक खेतान संभाल रहे हैं, वहीं, करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
वरुण फिल्म 'सनकी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक मोहित सूरी की एक एक्शन फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।