वरुण और कृति की फिल्म 'भेड़िया' अगले साल 14 अप्रैल को होगी रिलीज, जारी हुआ टीजर
क्या है खबर?
हाल ही में अभिनेता वरुण धवन ने अमर कौशिक की फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में शुरू की थी।
अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है और यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण, अभिनेत्री कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
मैडॉक फिल्म्स ने रविवार को वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेता धवन को पूर्णिमा की रात में एक भेड़िए में बदलते हुए देखा जा सकता है।
टीजर वीडियो
टीजर का म्यूजिक और दृश्य हैं डरावने
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया है।
इसमें एक शख्स को पहाड़ पर जोर से चिल्लाते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद एक भेड़िए की आकृति दिखाई देती है। इसके अगले सीन में वह भेड़िया किसी पर हमला करते हुए दिखता है।
टीजर में एक शख्स को भेड़िए का रूप धारण करते हुए दिखाया गया है। टीजर के म्यूजिक और दृश्य हॉरर फिल्मों की तरह ही डरावने लग रहे हैं।
अभिव्यक्ति
फिल्म को लेकर कृति और जाह्नवी ने शेयर किया अपना अनुभव
फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'फिल्म 'स्त्री' और 'रूही' को भेड़िया का प्रणाम! फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।'
हॉरर फिल्म 'रूही' की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'भेड़िया' का स्वागत करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर टीजर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म 'रूही' अपनी डरावनी दुनिया में स्वागत करती है 'भेड़िया' का।'
भूमिका
फिल्म में राक्षस की भूमिका में दिख सकते हैं वरुण- सूत्र
सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया, "वरुण और कृति इससे पहले भी रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम कर चुके हैं। इस लिहाज से दोनों को पता होगा कि फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से कैसे काम करना है।"
वरुण को अमर की फिल्म 'स्त्री' काफी पसंद आई थी और वह इसी प्रकार की फिल्म करने के लिए उत्साहित थे। इस प्रोजेक्ट में भी वरुण एक राक्षस या दैत्य की भूमिका निभा सकते हैं।
शूटिंग
मई तक चलेगी फिल्म की शूटिंग
हाल ही में सूत्र ने कहा था, "फिल्म की शूटिंग मई तक चलेगी क्योंकि इसका लंबा शेड्यूल निर्धारित किया गया है। फिल्म में VFX जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि फिल्म का दृश्य संयोजन बेहतर किया जा सके। हॉरर फिल्मों की शूटिंग के लिए यह आवश्यक भी है।"
उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब वरुण इस तरह की नई शैली की फिल्म में काम कर रहे हैं। इसलिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।
जानकारी
'रूही' 11 मार्च, 2021 को होगी रिलीज
राजकुमार राव और जाह्नवी की आगामी हॉरर फिल्म 'रूही' इस साल सुर्खियों में बनी हुई थी। हाल ही में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है।
इससे पहले राजकुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में भी काम कर चुके हैं। इस लिहाज से फिल्म 'रूही' में उनका अभिनय देखने लायक होगा।
इस फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी के अलावा वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट 11 मार्च, 2021 को निर्धारित की गई है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कृति और वरुण
कृति, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सेरोगेट मदर के किरदार में देखा जा सकता है।
इसके अलावा वह अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी अभिनय करती दिखेंगी।
वरुण फिल्म 'रणभूमि' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी दिखेंगी। इसके बाद उन्हें राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा जाएगा।