
जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
क्या है खबर?
जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से विवादों में हैं। वह ठग सुकेश चंद्रशेखर के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर हैं और इसके चलते वह कई बार ED के दफ्तर के चक्कर काट चुकी हैं।
इस मामले में जैकलीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब खबर है कि ED ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
सुकेश ने जैकलीन को दिए थे 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ED ने जबरन वसूली केस में जैकलीन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे।
उसने करीब 1,73,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के आसपास राशि जैकलीन के परिवार के सदस्यों को भी दी थी।
चर्चा
सुकेश-जैकलीन के अफेयर की खबरें भी आईं सामने
सुकेश पर आरोप है कि उसने लोगों को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया और इसमें से कुछ पैसे उसने जैकलीन पर खर्च किए। जैकलीन और सुकेश के अफेयर की भी खबरें उड़ी थीं, जिससे जैकलीन ने तो साफ इनकार कर दिया था।
हालांकि, सुकेश ने अफेयर की बात स्वीकार की थी। वह जैकलीन को लुभाने के लिए उन्हें कीमती तोहफे देता था।
दोनों की कई निजी तस्वीरें भी लीक हुई थीं। सुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
नोटिस
जैकलीन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर चुका है ED
जैकलीन से ED की टीम तीन बार पूछताछ भी कर चुकी है। उनसे सुकेश संग उनके संबंधों को लेकर पूछताछ हुई है। ED के पास एक्ट्रेस के खिलाफ कई सबूत मिले हैं।
जैकलीन से सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कई बार फोन पर बात की। अभिनेत्री के खिलाफ ED ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
बीते साल देश से बाहर जाने की कोशिश करते हुए जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक हिरासत में लिया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि लुकआउट नोटिस एक सर्कुलर लेटर है। इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय जारी करता है। इसके बाद कोई भी आरोपी विदेश नहीं भाग सकता। उसे एयरपोर्ट या अन्य बॉर्डर पर गिरफ्तार किया जा सकता है। लुकआउट नोटिस एक साल के लिए जारी होता है।
परिचय
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाले सुकेश चंद्रेशखर को अय्याश जिंदगी जीने के शौक ने शातिर ठग बना दिया। बेंगलुरु पुलिस ने जब सुकेश को पहली बार पकड़ा था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी।
उसे खूबसूरत घरों और लग्जरी गाड़ियों का शौक है, वहीं जिनमें से कुछ ED ने जब्त की हैं।
सुकेश ने देश की बड़े शहरों में नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। सुकेश के खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।