क्या OTT पर आएगी जैकलीन-सुकेश चंद्रशेखर की लव स्टोरी?
जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। अब भले ही जैकलीन, चंद्रशेखर के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार कर रही हों, लेकिन उनके रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट फिल्मी गलियारों में भी खूब हो रही है। अब खबर है कि उनकी लव स्टोरी को पर्दे पर उतारने की तैयारी चल रही है, जिसे OTT पर रिलीज किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
कई निर्माताओं ने दिखाई है फिल्म में दिलचस्पी
करीबी सूत्रों ने इंडिया टुडे से बातचीत मेंबताया कि इस विषय पर डॉक्युमेंट्री या फिर वेब सीरीज बनाना काफी कारगर होगा। कई निर्माता इस बारे में बात कर रहे हैं कि आखिर किस तरह से इस स्टोरी को एक वेब सीरीज या डॉक्युमेंट्री के रूप में पेश किया जाए। सुकेश और जैकलीन के रिश्तों की परतें खुलने के साथ अब उन पर फिल्म बनाने की प्लानिंग चल रही है, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है।
सुकेश ने जैकलीन को दिया था सुपरहीरो फिल्म का झांसा
200 करोड़ रुपये की महाठगी करने वाले सुकेश ने जैकलीन को एक महिला केंद्रित सुपरहीरो फिल्म का लालच भी दिया था। सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह उनके लिए 500 करोड़ रुपये के बजट की तीन पार्ट की फिल्म बनाएगा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह वादा भी जैकलीन को लुभाने की प्लानिंग में से एक था। उसने जैकलीन से यह भी कहा था कि वह एंजेलिना जोली जैसी दिखती हैं और एक सुपरहीरो सीरीज की हकदार हैं।
जैकलीन-सुकेश की तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में इस बात की ओर इशारा है कि सुकेश ने जैकलीन पर पानी की तरह पैसा बहाया। जूलरी, क्रॉकरी और इम्पोर्टेड पेट्स भी जैकलीन को गिफ्ट किए गए। ED के अनुसार, जैकलीन-सुकेश के बीच जनवरी में बातचीत शुरू हुई। दोनों की तब भी बात होती थी, जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था। जब उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उनके रिश्ते पर चर्चा और तेज हो गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (बयान)
सुकेश के साथ रिश्ते पर जैकलीन के प्रवक्ता ने कहा था, "ED जैकलीन को आरोपी नहीं, गवाह के तौर पर बयान देने के लिए बुला रहा है, इसलिए उनसे पूछताछ चल रही है। अभिनेत्री सुकेश संग संबंधों के आरोपों को सिरे से खारिज करती हैं।"
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाले सुकेश चंद्रेशखर को अय्याश जिंदगी जीने के शौक ने शातिर ठग बना दिया। बेंगलुरु पुलिस ने जब सुकेश को पहली बार पकड़ा था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। उसे खूबसूरत घरों और लग्जरी गाड़ियों का शौक है, वहीं जिनमें से कुछ ED ने जब्त की हैं। सुकेश ने देश की बड़े शहरों में नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। सुकेश के खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।