देव पटेल की हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में नजर आएंगी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला
क्या है खबर?
'मेड इन हेवन' से ख्याति प्राप्त कर चुकी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फेम देव पटेल की डिरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मंकी मैन' में नजर आने वाली हैं।
शोभिता इस फिल्म का हिस्सा होकर काफी उत्साहित हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने पांच साल पहले 2016 में ऑडिशन दिया था।
उन्होंने पिछले साल इंडोनेशिया में चार महीने तक इस फिल्म की शूटिंग की है।
जानकारी
कोरोना महामारी के दौरान हुई थी फिल्म की शूटिंग
28 वर्षीया अभिनेत्री का मानना है कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए ही बनी हैं।
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था, "इतने सालों के बाद फिल्म की यात्रा में कई मोड़ आए और हमारा व्यक्तिगत जीवन भी बदला है। अब ऐसा लगता है कि हम इस यात्रा के सहभागी बने हैं।"
शोभिता ने बताया कि फिल्म की कहानी के लिए युवा और अलग अप्रोच उन्हें अधिक प्रभावित किया था।
इस फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के दौरान की गई थी।
जानकारी
कोरोना काल में शूटिंग को लेकर शोभिता ने साझा किया अनुभव
कोरोना महामारी में 'मंकी मैन' की शूटिंग को लेकर शोभिता ने अपना अनुभव साझा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान फिल्म को शूट करते वक्त कई समस्याएं आईं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें यह फिल्म चुनौतीपूर्ण नहीं लगी।
रिपोर्ट
फिल्म के राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीदा
हाल ही में इस फिल्म के राइट्स को नेटफ्लिक्स ने तीन करोड़ डॉलर में खरीद लिया है।
हालांकि, इस डील में लैटिन अमेरिका, चीन, पोलैंड और रूस जैसे देश शामिल नहीं हैं। इन देशों में पहले ही विभिन्न प्रकार के डील हो चुके हैं।
फिल्म के निर्देशक देव भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। उन्होंने पॉल एंगुनेवाला और जॉन कोली के साथ इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। यह फिल्म बदले की कहानी पर आधारित होगी।
सूचना
नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप पर चल रही बातचीत
इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए देव ने बताया कि वह नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप पर बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस समय इंडस्ट्री में यह एक नई शैली की कहानी होगी। मेरी कहानी हमारी कहानी बनने की योग्यता रखती है।"
इस प्रोजेक्ट के जरिए देव को कहानियों की कल्पना करने का अवसर मिलेगा। साथ ही इन कहानियों में प्यार और एक्शन का सामंजस्य दिखाने का मौका उनके सामने है।
जानकारी
फिल्म का शीर्षक हिंदूओं के अराध्य देवता हनुमान से है प्रेरित
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और यह 2022 में रिलीज हो सकती है।
देव और शोभिता के अलावा फिल्म में शार्लेटो कोपले और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म का शीर्षक हिंदूओं के अराध्य देवता हनुमान से प्रेरित है, जिन्हें एक बंदर के रूप में भी मान्यता दी गई है।
दिलचस्प है कि इस फिल्म का निर्माण भी निर्देशक देव ही करने जा रहे हैं।